Ambala: गांव निजामपुर में शराब ठेके के पास कारिंदे की हत्या हो गई। उसका शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। ठेके पर काम करने वाले  दूसरे कारिंदे ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। मामले में सदर थाना पुलिस ने लालकुर्ती निवासी अमित कुमार उर्फ बबला की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

शराब के ठेके पर काम करता था मृतक

पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया कि वह कैंट में सन्नी वाइन कांट्रेक्टर में कैश इकट्ठा करने का काम करता है। उसके ठेकेदार का एक ठेका गांव निजामपुर के खेतों में पंजाब बॉर्डर पर बना हुआ है, जिस पर उत्तराखंड के गांव फोर्ती लोहाघाट चंपावत निवासी जगदीश चंद्र एक महीने से कारिंदा है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह कैश व पर्ची लेने के लिए वहां गया तो जगदीश ठेके के पास सड़क किनारे चारपाई पर मृत पड़ा था। जगदीश के माथे पर चोट के निशान थे। दाहिनी तरफ से चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। नाक, मुंह और कान से भी खून निकलकर जम चुका था। चारपाई के नीचे भी खून पड़ा था। खून से लथपथ आधी ईंट पड़ी थी।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी हैं पुलिस गिरफ्त से बाहर

शिकायतकर्ता अमित ने बताया कि उन्हें शक है कि रात को जगदीश पर सोते समय हथियारों से हमला किया गया है। मृतक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस की मानें तो ईंटों से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। जल्द ही मामले में आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।