Rewari: थाना बावल पुलिस ने बीते सप्ताह एग्रीकल्चर कॉलेज के निकट मिले महिला के शव मामले में हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के दामाद को हिरासत में लिया है, जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर सास की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ससुर की बीमा राशि को हड़पना चाहता था, जिसके लिए वारदात की। आरोपी को मंगलवार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

सड़क किनारे गड्ढों में मिला था महिला का शव

खुर्मपुर निवासी विधवा महिला ललिता का शव एग्रीकल्चर कॉलेज के पास सड़क किनारे गड्ढों में पड़ा मिला था। मृतका के चेहरे को बुरी तरह कुचला हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मृतक के भाई के बयान पर हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू की। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतका का दामाद संदीप ही उसे बाइक पर घर से बैठाकर ले गया था, जिस कारण संदेह की सुई संदीप की ओर घूम रही थी। जांच के बाद पुलिस ने मृतका के दामाद चरखी दादरी के एक गांव निवासी संदीप को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार संदीप ने अपनी सास की हत्या दोस्त के साथ मिलकर किए जाने की बात स्वीकार की है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर हत्या के पूरे राज खोलेगी।

ससुर की बीमा राशि पर थी संदीप की नजर

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ललिता के पति की दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके क्लेम का केस चल रहा है। इसमें से पांच लाख रुपए ललिता को मिले थे, जिसमें से 1.5 लाख रुपए संदीप ने हासिल कर लिए थे। बीमा की दूसरी किश्त के रूप में बड़ी राशि मिलने वाली थी। संदीप को आशंका थी कि उसकी सास दूसरी शादी करेगी, जिससे उसके हाथ से यह रकम निकल जाएगी। इसी वजह से उसने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।