Haryana Government: गुरुग्राम में ट्रैफिक की समस्या एक गंभीर चुनौती बन चुकी है, जो तेजी से बढ़ती आबादी और विकास के कारण और भी कठिन बना रही है। दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में हरियाणा में नायब सरकार ने गुरुग्राम वासियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए सेक्टर-56 से बिलासपुर चौक तक मेट्रो लाइन बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इस बैठक में गुड़गांव-फरीदाबाद रूट पर रैपिड रेल के लिए सर्वे पर भी चर्चा की गई, यह फैसला गुरुग्राम के लोगों के लिए ट्रैवल को और भी ज्यादा सुविधाजनक बना सकता है, साथ ही शहर के विकास को पंख भी लग सकता है।

प्रोजेक्ट का पूरा खर्च उठाएगी नायब सरकार 

आपको बता दें, हरियाणा सरकार ने ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए खास कदम उठाते हुए पालम विहार से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 15 दिन में डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए हैं। इस प्रोजेक्ट का पूरा खर्च नायब सरकार उठाएगी। 22 अक्टूबर को नई दिल्ली के निर्वाण भवन में केंद्रीय शहरी आवास विकास मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में सेक्टर-9 से झज्जर बाढ़सा के एम्स हॉस्पिटल तक के रूट पर भी स्टडी करने का फैसला लिया गया, इससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी में काफी सुधार हो सकती है।

यूपी के जेवर तक कनेक्ट करने की है योजना 

बैठक में गुड़गांव-फरीदाबाद रूट पर रैपिड रेल के लिए सर्वे पर चर्चा हुई, और ओल्ड सिटी में हुडा सिटी सेंटर से हाईवे तक मेट्रो रूट की मौजूदा हाल की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। इन सबके साथ फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो योजना को मंजूरी मिल गई है, और भविष्य में इसे यूपी के जेवर तक कनेक्ट करने की योजना है। जेवर यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक शहर है, जहां एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। अगर यह रैपिड रेल जेवर तक जाती है तो इससे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कनेक्टिविटी काफी बेहतर होगी और लोगों को हवाई अड्डे तक पहुंचने में आसानी होगी।

रैपिड रेल की विस्तार योजना

साइबर सिटी से सेक्टर-56 तक रैपिड रेल पहले से मौजूद है, और अब इसे पंचगांव चौक तक बढ़ाने के लिए मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट पर कार्य तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है, जिससे गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्या में कमी आएगी।