Logo
New Year Celebration Haryana: हरियाणा में नए साल के जश्न के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर लिए हैं। जानिये कहां क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं।

New Year Celebration Haryana: नए साल के जश्न को लेकर हर तरफ धूम मची हुई है। 2025 के स्वागत के लिए तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। ऐसे में आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं। ताकि नए साल की जश्न की आड़ में कोई हुड़दंगबाजी ना कर सके। हरियाणा में भी नए साल के जश्न को लेकर पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। चंडीगढ़ से लेकर गुरुग्राम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

चंडीगढ़ में 250 पुलिसकर्मी तैनात

चंडीगढ़ पुलिस ने वाहनों की देखरेख करने के लिए करीब 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर से लेकर लेडी कांस्टेबल के अधिकारी शामिल है। अधिकारियों की जिम्मेदारी रहेगी कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की  जांच करेंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए शहर में 12 जगह नाकेबंदी की जाएगी। सुरक्षा के लिए पुलिस के 38 स्टैटिक प्वाइंट रहेंगे। समस्या पैदा करने वाली पार्किंग से निपटने के लिए रिकवरी वैन और 8 टोइंग व्हीकल की व्यवस्था की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: 31 दिसंबर को दिल्ली-NCR और हरियाणा में ठेके खुले रहेंगे, बंद होने के समय में थोड़ा बदलाव

इन राज्यों में भी रहेगा पुलिस का पहरा

हरियाणा के गुरुग्राम में भी 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। गुरुग्राम पुलिस ने पब और बार में एंट्री के लिए समय-सीमा तय कर दी गई है। इसके लिए पब और बार के संचालकों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। एमजी रोड, सेक्टर-29, सेक्टर 65 के अलावा गोल्फ कोर्स रोड, पालम विहार, सोहना रोड पर सबसे ज्यादा पब और बार हैं, यहां पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।

पंचकूला के पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने भी सभी थानों के इंचार्ज को अपने-अपने एरिए में  पेट्रोलिंग व यातायात व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं फरीदाबाद में भी दो हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मुख्य मार्केट, होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी हॉल और चिन्हित चौक चौराहों के पास 30 से ज्यादा  नाके लगाकर चेकिंग की जाएगी। 

Also Read: मुरथल में नए साल का स्वागत धूमधाम से होगा, इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

5379487