Flag march in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में आज शुक्रवार को कई इलाको में पुलिस और अर्धसैनिक बल आईटीबीपी ने फ्लैग मार्च निकाले। इस फ्लैग मार्च द्वारा लोगों को संदेश दिया गया कि वह 25 मई को पूरी तरह से निर्भय मतदान करें। मतदान के दिन के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जनता से की ये अपील
चरखी दादरी के पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसपी पूजा वशिष्ट के दिशा निर्देश के अनुसार आज दादरी में फ्लैग मार्च निकाला गया है। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की टीम और अर्ध सैनिक बल ने जनता को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस को सहयोग देने की अपील की है।
साथ ही लोगों से यह कहा गया कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
पुलिस रख रही है निगरानी
वहीं डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि 25 मई को राज्य में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसके सम्बन्ध में चुनाव की घोषणा के बाद हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चरखी दादरी में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा की जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध लोगों और सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रख रही है।
Also Read: हरियाणा के चुनावी रण में किसका बेड़ा-पार: 10 लोकसभा मैदान में 223 उम्मीदवार
इन क्षेत्रों में निकाली गई फ्लैग मार्च
बताया जा रहा है कि यह फ्लैग मार्च चरखी दरवाजा, कबीर नगर, वाल्मीकि बस्ती, रोहतक चौक, गामड़ी चौक, लाला लाजपत राय चौक, अम्बेडकर चौक, झज्जर घाटी, झाड़ू चौक, बधवान गेट, कबीर नगर, गउशाला चौक, रंगीला हनुमान मंदिर और काठ मंडी से होकर गुजरा। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना और जमता को सुरक्षित महशुस कराना था।