Narnaul : प्रदेश सरकार ने नागरिकों को फैमली आईडी के माध्यम से हैप्पी कार्ड योजना का तोहफा दिया। पहले ही वरिष्ठ नागरिकों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आधे किराए की योजना क्रियान्वित की है। इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार को सीएससी के माध्यम से अपने ऑनलाइन आवेदन करवाने की जरूरत है। जिन नागरिकों की परिवार पहचान पत्र में एक लाख से कम इनकम वेरीफाई है, केवल उन्हीं परिवारों को प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ष एक हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा करने का तोहफा दे रही है। जो भी परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, ऐसे परिवारों को अपने नजदीकी सीएससी संचालक से संपर्क करना होगा।

परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

वर्ष 2014 में प्रदेश सरकार ने आधार कार्ड की अनिवार्यता शुरू की थी, जिससे बाद बहुत से लोगों को जानकारी हो गई कि सरकार पारदर्शिता के मूड में है। इसके बाद धीरे-धीरे गठबंधन सरकार ने परिवार पहचान पत्र को लागू किया। अब सरकार ने प्रदेश की हर योजना को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य किया है। बिजली के नए कनेक्शन से लेकर बच्चों के नौकरी फार्म तक सभी फैमली आईडी से जोड़ दिए गए हैं।

प्रत्येक सदस्य का बनेगा अलग कार्ड

अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का लाभ लेने के लिए परिवार मुखिया को सीएससी के माध्यम से प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग फॉर्म अप्लाई करवाना होगा। आधार संख्या दर्ज करने के बाद आधार में रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना पड़ेगा। उसके बाद ही कार्ड की सत्यापित होने का संदेश प्राप्त होगा। परिवार को जिस डिपो से कार्ड प्राप्त करने हैं, उसका चयन करना जरूरी है। साथ में परिवार को कार्ड प्राप्त करने की तिथि भी मिलेगी।

हरियाणा रोडवेज की बसों में मिलेगी सुविधा

अंत्योदय परिवार के सदस्यों का हैप्पी कार्ड बनने के बाद हरियाणा रोडवेज की बसों में ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। प्रत्येक सदस्य को स्मार्ट कार्ड बस डिपो से प्राप्त होंगे, जिनको यात्रा के समय साथ रखना जरूरी रहेगा। यात्रा के समय कार्ड को स्वाइप किया जाएगा, जिसमें से आपके द्वारा की गई यात्रा की दूरी को एक हजार किलोमीटर से घटता जाएगा।

निर्धारित तिथि के अनुसार बस डिपो से मिलेंगे स्मार्ड कार्ड

ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक कार्ड कलेक्ट करने की एक निर्धारित तिथि प्राप्त होगी। साथ ही आपको लेटर प्राप्त होगा, जिसके साथ आवेदक को परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड बस डिपो में निर्धारित तिथि को साथ लेकर जाना है। उसके बाद आवेदक को कार्ड प्राप्त होगा और वह फ्री यात्रा का उत्तराधिकारी हो जाएगा।