Rohtak: पूत कपूत हो सकता है, यह कहावत को सुनी होगी, लेकिन इस कहावट को आजादगढ़ निवासी एक युवक ने सच कर दिखाया। एक बेटे ने सारी हदों को पार करते हुए अपनी ही मां की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
नशे का आदी है मृतका का बेटा
मृतका के पति रणबीर सिंह ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है। उनका बेटा नशे का आदी है। नशे की लत के कारण ही बेटे ने तेजधार हथियार के साथ अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बेटा वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मृतका की पहचान 62 वर्षीय सुनीता के रूप में हुई।
बेड पर खून में लथपथ पड़ा था मृतका का शव
मृतका का शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस को भी यही सूचना मिली थी कि आजादगढ़ स्थित गैस गोदाम के पास एक घर में शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्हें एक महिला का शव पड़ा मिला। उन्होंने एफएसएल एक्सपर्ट को भी मौके पर बुला लिया। एफएसएन एक्सपर्ट ने मौके से सबूत जुटाए। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतका के गले पर तेजधार हथियार से वार किया गया, जिससे गला काटने के निशान थे। इससे प्रतीत हो रहा है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है।
वारदात के बाद से आरोपी बेटा है फरार
पुलिस के अनुसार मृतका का बेटा अश्वनी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अश्वनी नशा करने का आदी है। नशे की लत के कारण ही अक्सर मां बेटे के बीच झगड़ा होता था। इसी झगड़े ने आखिरकार मां की जान ले ली। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की रात को ही हत्या की गई थी, जिसका पता मंगलवार शाम को चला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शवग्रह में भेज दिया। साथ ही आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही है।