हरियाणा में एक तरफ जहां राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछ रहा है, वहीं प्रदेश के सभी शहरों की सड़कों का भी कायाकल्प किया जा रहा है। अगले दो साल में ऐसी कोई भी सड़क नहीं होगी, जिसकी चौड़ाई 18 फीट से कम नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खराब सड़कों को चिन्हित करके सुधारने का निर्णय लिया है। यह बात प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कही है।

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर गंगवा से सवाल पूछा गया कि वह भ्रष्टाचार को कैसे रोकेंगे, जब उनके ही गांव की सड़क 10 दिनों में टूट गई। इस पर जवाब देते हुए सड़कों की क्वालिटी के लिए अब लोक निर्माण विभाग का नाम खराब नहीं होगा। उन्होंने बताया कि विभाग में पहली बार एसई के नेतृत्व में विजिलेंस विंग बनाया जा रहा है, जो सड़कों के सैंपल लेकर उसकी जांच की रिपोर्ट सौंपेगी।

पूरे प्रदेश में एक भी सड़क 18 फीट से कम चौड़ाई की नहीं रहेगी। मंत्री ने कहा कि कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रणबीर गंगवा के खुद के गांव की एक सड़क 10 दिनों में टूट गई थी, जिसकी लागत करीब पौने दो करोड़ रुपए थी। इस मामले को लेकर मंत्री ने कहा कि मामले में दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों के ऊपर कार्रवाई होगी।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए जाएंगे ये काम

मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई स्तर पर काम किए जा रहे हैं। सबसे पहले प्रदेश में सभी सड़कों को 18 फीट तक चौड़ा किया जाएगा, जिसके लिए 12 फीट वाली एक हजार किमी सड़कों को चिन्हित कर लिया गया है। प्रदेश में बहुत सारे अवैध कट बने हुए हैं, जिन्हें बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में सड़कों पर पशु या जानवर दिखाई नहीं देंगे, और इसे सुनिश्चित करने के लिए गोशालाओं और नंदशालाओं का बजट 10 गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि 19,800 किमी की सड़कों पर सफेद पट्टी भी लगा दी गई है।

रणबीर गंगवा ने बताया कि इस मुहिम के पहले चरण में सभी जिलों को सुपर शकर मशीन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे सीवर की सफाई की जा सकेगी और जरूरत पड़ने पर वहां की पाइप लाइन भी बदली जाएगी। उन्होंने बताया कि अमृत-2 के तहत इस काम तेजी लाई जाएगी, जिसके लिए केंद्र सरकार से बजट की बातचीत की जा रही है।

इसके साथ ही सड़कों पर लगे होर्डिंग को लेकर उन्होंने कहा कि सड़क किनारे होर्डिंग के लिए एक साइट निर्धारित है, इसके अलावा उन सभी अवैध होर्डिंग को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी।

महाग्राम योजना के तहत गांवों को होगा विकास

प्रदेश में कई गांवों में सीवरेज और पेयजल की समस्या को लेकर रणबीर गंगवा ने कहा कि 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों को महाग्राम योजना के तहत शहरों की तरह विकसित किया जाएगा। इन गांवों में शहरों के जैसे ही सीवर, पेयजल और सड़कों की व्यवस्था को सुधारा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए 148 गांवों का चयन भी किया गया है।

प्रदेश में सड़कों के लिए चल रहे ये प्रोजेक्ट

फिलहाल अभी प्रदेश में सड़कों के कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। मंत्री रणबीर गंगवा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार में रिंग रोड और उसके अलावा पिहोवा-कुरुक्षेत्र-यमुनानगर कॉरिडोर कुरुक्षेत्र बाइपास सहित फरीदाबाद-जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसके साथ ही मेरौली-गुरुग्राम रोड और डबवाली-पानीपत ग्रीन फील्ड कॉरिडोर फेज-2 आदि के प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है, जिसके लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रणबीर गंगवा ने मुलाकात भी की। हालांकि उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट एनएचएआई के तहत पूरे किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Ranbir Gangwa Village Road:10 दिन में ही टूट गई PWD मंत्री के गांव की सड़क, जांच में सैंपल भी फेल, विभाग में हड़कंप