Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा झटका लगा है। बीजेपी हरियाणा चुनाव को अपने नाम करने के बेहद करीब है। खबर लिखी जाने तक बीजेपी 27 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 23 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं, कांग्रेस 24 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 11 सीटों पर लीड कर रही है। यहां से साफ हो गया है कि इस चुनाव में बीजेपी की जीत होगी। इसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि अब देश और अधिक गड्ढे में जाएगा।
'जनता बीजेपी से नाराज फिर भी जीत गई'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीकेयू नेता राकेश टिकैत को भी उम्मीद थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। टिकैत ने खुले तौर पर भले ही कांग्रेस के लिए वोट नहीं मांगा, लेकिन अंदरखाने कहीं न कहीं वह कांग्रेस को समर्थन दे रहे थे, यही कारण है कि हरियाणा में जब बीजेपी की सरकार बनने वाली है, तो राकेश टिकैत भड़क उठे और बड़ा बयान दे दिया। टिकैत ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ इतनी नाराजगी के बाद भी अगर वह जीत जाती है, तो देश पूरा बिक जाएगा, देश गड्ढे में चला जाएगा।
'कुछ न कुछ घालमेल जरूर'
टिकैत ने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा है कि हरियाणा की जनता बीजेपी से इतनी नाराज थी, फिर भी उसी की सरकार बन रही है। पता नहीं यह कैसे हो जाता है। हमें नहीं लग रहा है कि बीजेपी को जनता ने मौका दिया है, कुछ न कुछ इसमें घालमेल जरूर है। सरकार कैसे बनाने ही, इसके लिए हर संभव तरीके केंद्र इस सरकार को पता है। लोगों को कैसे तोड़कर सरकार बनानी है, यह गणित इस सरकार को अच्छी तरह आता है।
ये भी पढ़ें:- Haryana Election Result: पहलवान, किसान और अग्निवीर..., बीजेपी ने अपनी इन कमजोरियों को कैसे बना लिया हथियार?