Raksha Bandhan 2024: देश भर में हर तरफ रक्षाबंधन के जश्न का माहौल है। रक्षाबंधन के मौके पर हरियामा सरकार ने महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में सफर करने के लिए खास इंतजाम किए हैं। राज्य के कई नेता भी अपने-अपने घरों में रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं। ऐस में सीएम नायब सैनी ने भी चंडीगढ़ में अपने आधिकारिक आवास संत कबीर कुटीर में रक्षाबंधन मनाया। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो भी पोस्ट की।

सीएम ने किया पोस्ट

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम सैनी ने लिखा कि हमारी लाडली बहनों ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रक्षा-सूत्र बांधा है। बहनों का ऐसा प्यार मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। ये रक्षा सूत्र मेरे ऊपर आपकी विशेष जिम्मेदारी का एहसास है। प्रदेश का मुखिया होने के नाते अपनी बहनों की सुरक्षा, समृद्धि और उनका उत्थान सदैव हमारी प्राथमिकता रहेगी।

Also Read: रोहतक में सीएम ने बनाई चाय, जनता के साथ बैठ कर ली चुस्की, लोग बोले-  नायाब है म्हारा CM 

सीएम को बच्ची ने सुनाई कविता

बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी आज सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर अपने घर पर ही मौजूद रहे। वहां पर उन्हें राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में छोटी बच्चियां पहुंची थीं। सीएम सैनी ने बच्चों से राखी बंधवाने के बाद चॉकलेट दी। वहीं, एक बच्ची ने उन्हें राखी के उपलक्ष्य पर एक सुंदर कविता भी सुनाई। कविता सुनने के बाद सीएम ने उस बच्ची की सराहना भी की। बता दें कि प्रदेश में तमाम नेता अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं और बहने के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी देखने को मिल रही है।