Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह त्यौहार भाई बहन के लिए काफी खास होता है और इसे बहन के स्नेह और प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस त्योहार पर भाई अपनी बहनों को राखी बांधने के बाद गिफ्ट देते हैं। आप भी अगर अपनी बहन को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं और हरियाणा में रहते हैं, तो आप अपनी बहन के साथ रक्षाबंधन की छुट्टियों में एक शॉर्ट ट्रिप  प्लान कर सकते हैं। हरियाणा के पास स्थित हिल स्टेशन की खूबसूरत और आकर्षक वादियों का आनंद उठा सकते हैं। बता दें कि ये हिल स्टेशन रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन के साथ घूमने के लिए खास हो सकता है।

मुनस्यारी हिल स्टेशन

मुनस्यारी हिल स्टेशन

उत्तराखंड में मुनस्यारी हिल स्टेशन हिमालयी पर्वतमाला के शानदार दृश्यों को दर्शाता है। अगर आप हरियाणा में रहते हैं और रक्षाबंधन के मौके पर यहां घूमना चाहते हैं तो आपके बेहद खास जगहों में से एक है जहां आप कुछ ही घंटों में पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही रास्ते में आने वाले जगहों पर रुक कर वहां का आनंद ले सकते हैं। मुनस्यारी हिल स्टेशन में स्थित माता पार्वती को समर्पित नंदा देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

इस खूबसुरत हिल स्टेशन में मौजूद देवदार और पाइन वृक्षों के घने जंगल खूबसूरत और दुर्लभ पक्षियों का घर है। यहां जाने के बाद आपको जन्न जैसा फील आएगा। बता दें कि यह जगह उन लोगों के लिए और खास है, जो प्रकृति प्रेमी हैं। यह शहर आपको प्रदूषण भरे जिंदगी से दूर ले जाएगा जहां आप खुली हवा में सांस ले सकते हैं।

कसौली हिल स्टेशन

कसौली हिल स्टेशन

हिमाचल प्रदेश में स्थित कसौली एक लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है। यह अपने सुहाने मौसम और खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है। प्रकृति और रोमांच प्रेमी पर्यटकों के लिए यह हिल स्टेशन स्वर्ग से कम नहीं है। यहां के नजारे पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है, जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य, जीवंत संस्कृति और समृद्ध विरासत के लिए फेमस है। कसोल को मिनी इजरायल के नाम से भी जाना जाता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन रक्षाबंधन के मौके पर बहन के साथ घूमने और अपने बचपन को यादों को ताजा करने के लिए एक शानदार जगह है।

ऋषिकेश

ऋषिकेश

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। जहां पूरे साल देश विदेशों  से लोग लोग घूमने के लिए आते हैं। ऋषिकेश भले ही एक छोटा शहर है, लेकिन यहां पर देखने के लिए काफी कुछ है। यहां पर आप कम पैसों में अपने बजट के अनुसार आसानी से घूम सकते हैं। आप अगर रक्षाबंधन के छुट्टियों में अपनी बहन के साथ कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं, तो यहां पर आप गंगा की लहरों के बीच राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं।

इसके अलावा आप ऋषिकेश में कैम्पिंग कर सकते हैं। मंदिर घूमने जा सकते हैं, गंगा किनारे अपने मन की शांति के लिए सुबह के समय योग और ध्यान भी कर सकते हैं। हरियाणा से आप यहां पर कुछ ही घंटों में  पहुंच सकते हैं।

लाहौल स्पीति हिल स्टेशन

लाहौल स्पीति हिल स्टेशन

हरियाणा के लोगो के लिए हिमाचल ज्यादा दूर नहीं है और आप अगर रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहनों के साथ हिल स्टेशन का मजा लेना चाहते हैं तो  हिमाचल लाहौल स्पीति शहर में घूमने के लिए जरूर जाएं। जहां घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है और यह जगह आपके और  सिबलिंग के लिए परफेक्ट जगह है।

Also Read: सावन की स्पेशल मिठाई, पूरे साल रहता है लोगों को इन मिठाइयों का इंतजार, हरियाणा के अलावा कहीं नहीं मिलेगा ऐसा स्वाद

वहीं, अगर आपके लिए ये जगह बिल्कुल नई है, तो यहां पर आपको और भी बहुत मजा आएगा। लाहौल में आप चंद्रताल झील का अनंद ले सकते हैं, जो 4100 फीट के एल्टीट्यूड पर स्थित एक बेहद मनोरम और खूबसूरत झील है। इसके अलावा मॉनेस्ट्री, चीचम पुल, किब्बर, लांगजा, कौमिक और हिक्किम गांव घूमने के लिए काफी खूबसूरत है।