Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला जारी है। हरियाणा में नामांकन करने का आज शुक्रवार को पांचवां दिन है। इसी कड़ी में गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राज बब्बर (Raj Babbar) ने अपना नामांकन किया। इसके अलावा भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने भी आज नामांकन किया।

राज बब्बर और राव दान सिंह ने किया नॉमिनेशन

गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के राज बब्बर ने लघु सचिवालय में अपना नॉमिनेशन किया है। इस दौरान राज बब्बर और राव दान सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे। वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित किया।

भूपेंद्र हुड्डा ने विरोधियों को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व था कि पहले 'जय जवान, जय किसान, जय पहलवान' ये तीन नारे थे, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से न ही जवानों की पूछ, न ही किसानों की पूछ और पहलवानों को आपने देखा ही दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इन 10 साल में किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी की जो हालत हुई, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र हर वर्ग के लिए बनाया है। इसके अलावा पूर्व सीएम ने प्रदेश में सभी सीटों पर जीत हासिल करने का दावा भी किया।

राज बब्बर को बताया डमी कैंडिडेट

राहुल फाजिलपुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर पर निशाना साधते हुए उन्हें डमी कैंडिडेट बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने  गुरुग्राम में राज बब्बर के तौर पर डमी कैंडिडेट उतारा है। राहुल ने कहा की ये पुराने लोग हैं और जिसे कहते है डमी कैंडिडेट। मैं तो उन्हें सिर्फ डमी कैंडिडेट ही मानूंगा।

गुरुग्राम लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

बता दें कि गुरुग्राम लोकसभा सीट पर सबसे पहले 30 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत ने नामांकन किया था। इसके बाद एक मई को जजपा प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने पर्चा भरा। वहीं, आज 3 मई को कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।