Haryana Human Rights Commission: हरियाणा में मानवाधिकार आयोग में चेयरमैन के पद पर नियुक्ति कर दी गई है। सरकार ने हाईकोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस ललित बत्रा चेयरमैन बनाया है। चेयरमैन का पद करीब 14 महीने से खाली पड़ा था। इसे लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से सरकार को फटकार भी लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 23 नवंबर के इमरजेंसी मीटिंग का भी गठन किया गया था।
ललित बत्रा के अलावा ये अधिकारी भी नियुक्त
मानवाधिकार आयोग में चेयरमैन ललित बत्रा के अलावा दूसरे अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है। रिटायर्ड जिला एवं सेशन जज कुलदीप जैन और एडवोकेट दीप भाटिया को मानवाधिकार आयोग का मेंबर बनाया गया है। बता दें कि दीप भाटिया पहले भी आयोग में अपनी सेवा दे चुके हैं। दूसरी बार दीप भाटिया को आयोग का मेंबर बनाया गया है। गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
28 नवबंर तक दी गई थी डेडलाइन
आयोग में पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति न होने की वजह आमजन समस्या का सामना कर रहे थे। हर महीने आ रही शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा था। लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा था। इस संबंध में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से भी हरियाणा सरकार को जल्द से जल्द आयोग के खाली पदों को भरने के लिए निर्देश दिए गए थे।
हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए नियुक्ति के लिए 28 नवंबर की डेडलाइन दी हुई थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि अगर खाली पदों को भरा नहीं गया तो सख्त कार्रवाई करेंगे।कोर्ट ने यह भी कहा था कि याचिकाकर्ता को मुकदमे के लिए अपनी जेब से 50,000 रुपए देने होंगे।