Rewari: महिला ने पति की मौत के बाद मां होने का फर्ज अदा करते हुए अपने दो बेटों के लिए सब कुछ किया, परंतु दोनों बेटे बाद में प्रॉपर्टी के लालच में उसी की जान के दुश्मन बन गए। विधवा घर छोड़कर अपनी बेटी के पास रहने लगी, परंतु दोनों बेटों ने उसके साथ दुर्व्यवहार करना बंद नहीं किया। आखिरकार महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाने के बाद आरोपी बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्रॉपर्टी बेचने के बाद बेटे ने शुरू किया मारपीट करना 

पुलिस शिकायत में विधवा गीता देवी ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है। उसने पहले अपने बड़े बेटे की शादी की थी। वह घर का सारा काम करती रही। 2017 में सभी की सहमति से प्रॉपर्टी बेची गई थी। उसके बाद से ही बड़े बेटे ने उसके साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। उसे कई बार मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया, जिसका काफी समय तक उपचार चलता रहा।

छोटे बेटे व बेटी की शादी में बड़े बेटे ने नहीं दिया सहयोग 

पीड़ित महिला ने बताया कि उसने छोटे बेटे की शादी की, तो बड़े बेटे ने खर्च के रूप में कोई मदद नहीं की। बेटी की शादी की बारी आई तो बड़े बेटे ने उसकी एफडी तक उसे देने से मना कर दिया। घर में प्रॉपर्टी को लेकर लगातार झगड़ा रहने लगा तो उसने दोनों भाइयों को अलग कर दिया। इस मामले में उसने पहले भी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी, परंतु बाद में शिकायत वापस ले ली।

बड़े बेटे की तरह छोटा बेटा भी दे रहा मारने की धमकी 

महिला ने आरोप लगाया कि अब उसका छोटा बेटा भी बड़े बेटे की तरह ही उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। वह घर छोड़कर अपनी बेटी के पास रहने लगी है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस ने सुरेंद्र और उसके भाई धीरेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।