रोहतक। रविवार देर रात नारनौल अंबाला ग्रीन हाइवे 152 डी पर कलानौर में खेरड़ी मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉले को दूसरे ट्रॉले ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ट्रॉला चालक व एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रॉला चालक सहित दो से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाकर शवों को कब्जे में लेकर शवगृह भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

घर से मंगवाया था खाना

जानकारी के अनुसार रोहतक के गांव बसाना निवासी विकास ट्रॉला चलाता है। वह ट्रॉला लेकर नारनौल से अंबाला की तरफ जा रहा था। जिसकी सूचना उसने अपने घर पर दी तथा खेरड़ी मोड़ के पास पहुंचने के बाद घर से खाना आने के इंतजार में ट्रॉले को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान पीछे से आए दूसरे ट्रॉले ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पीछे से आए ट्रॉला चालक जयपुर निवासी लोकेश व खाना लेकर आए विकास के भाई नरेंद्र की मौत हो गई। जबकि विकास सहित दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल

हाइवे पर सड़क किनारे वाहन खड़े होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसके बावजूद पुलिस हादसों को रोकने के लिए सड़क किनारे खड़े होने वालों पर अंकुश लगाने के लिए कभी भी गंभीर दिखाई नहीं देती। रोहतक- हिसार, रोतहक- रेवाड़ी, रोहतक- पानीपत और रोहतक- दिल्ली हाइवे पर वाहन विशेषकर ट्रक व ट्रॉले अक्सर सड़क पर खड़े देखे जा सकते हैं। बार बार एक्सीडेंट का कारण बनने के बाद भी रोहतक ही नहीं, बल्कि प्रदेश में कहीं भी पुलिस इसे लेकर गंभीर दिखाई नहीं देती।

रात एक बजे की घटना

कलानौर थाना प्रभारी देशराज रोहिल्ला ने बताया कि रात करीब एक बजे सूचना मिली कि नारनौल से अंबाला की तरफ जाने वाले एनएच 152 डी पर हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया। जांच में पता चला कि जिले के गांव बसाना निवासी विकास ट्राला चलाता है।