Murder in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र के डोडा खेड़ी गांव में शनिवार को सरपंच की पत्नी की हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि जमीन के बंटवारे को लेकर पंचायत में सरपंच के परिवार पर हमला किया गया। इस मारपीट में सरपंच अनिल को भी चोट लगी है और उसकी पत्नी पर लोतों से पेट पर हनला हुआ। जिसके बाद दोनों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान यशोदा ( उम्र 28) के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
काफी समय से चल रहा था जमीनी विवाद
पुलिस के अनुसार, गांव के सरपंच अनिल का 2 कनाल जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से चाचा और ताऊ के परिवार से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को जमीन की निशानदेही भी कराई गई थी। इसी को लेकर शनिवार को गांव में उनकी पंचायत बैठाई गई। इसी दौरान परिवार में भाई लगने वाले अशोक कुमार और उसकी पत्नी, सरपंच अनिल के परिवार के साथ मारपीट पर उतर आए।
आरोप यह है कि अशोक और उसकी पत्नी ने यशोदा के पेट में लात मार दी। जिससे यशोदा की तबीयत बिगड़ गई। इस मारपीट में घायल हुए सरपंच अनिल और उसकी पत्नी यशोदा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सरपंच की पत्नी की मौत हो गई।
4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
थानेसर के सदर थाना के एसएचओ ने बताया कि मृतका के जेठ सुनील कुमार के शिकायत के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 4 लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक महिला गर्भवती थी या नहीं, उसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।