योगेंद्र शर्मा, चंडीगढ़: हरियाणा के विधानसभा चुनावों में जीती हुई बाजी हाथ से निकल जाने और भाजपा की हैट्रिक के बाद से कांग्रेस में हार के बाद भी रार शांत नहीं हो रही। वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव (Captain Ajay Yadav) ने मोर्चा खोलते हुए हरियाणा कांग्रेस मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया पर सीधा हमला बोलते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। दूसरी तरफ खींचतान और आरोप प्रत्यारोप के कारण हरियाणा में कांग्रेस की ओर से नेता विपक्ष का नाम तय नहीं किया जा रहा। यह बात अलग है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों व्यस्तता होने के कारण इसमें देरी की बात कर रहे हैं।

दीपक बाबरिया पर फोड़ा ठीकरा

पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने प्रभारी दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर उनके पास में यह जानकारी थी कि विधानसभा का चुनाव 2024 कांग्रेस हार रही है, तो इस बारे में हाईकमान को समय से अवगत क्यों नहीं कराया ? बाबरिया पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि बाबरिया अब इतने वक्त के बाद इस तरह की बात कर रहे हैं, जो कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दीपक बाबरिया को मिले मैसेज के बारे में जानकारी दी थी।

पुख्ता साक्ष्य हों तो न्याय के लिए हर हद करेंगे पार

अजय यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि बाबरिया ने यह संदेश पहले क्यों नहीं दिखाने का काम किया। साथ ही अब उस व्यक्ति का नाम नहीं ले रहे, क्योंकि उसकी जान को खतरे की बात कही जा रही है। यह तो लोकतंत्र (Democracy) के लिए बहुत ही खराब बात है। उनके संदेश में चार सीटों का जिक्र है, जहां पर कांग्रेस हारी है। दावा किया जा रहा है कि कई स्थानों पर देखा गया कि ईवीएम मशीनें 99 फीसदी चार्ज थी। अजय यादव ने कहा कि पुख्ता साक्ष्य मिलेंगे तो हम न्याय की मांग के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

पार्टी हाईकमान करेगी विधायक दल के नेता का चुनाव

पार्टी की सांसद और वरिष्ठ नेत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि विधायक दल के नेता को लेकर देरी जरूर हो रही है, लेकिन सभी विधायकों ने अपनी-अपनी राय हाईकमान से आए नेताओं के सामने रखते हुए हाईकमान पर छोड़ दिया है। वहां से जो भी फैसला होगा, वो सभी के लिए मान्य होगा। सैलजा ने कहा कि एससी वर्ग में अति गरीब व वंचितों को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करते हैं। गरीब वंचितों को न्याय व उनका हक मिलना चाहिए। सैलजा ने कहा कि भाजपा द्वारा जींद में एक सियासी फायदा उठाने के लिए आयोजन किया जा रहा है, इस बात को सभी जानते हैं।