गन्नौर/सोनीपत: सीएम फ्लाइंग की टीम ने दूसरे दिन भी एसडीएम कार्यालय में छापा मारा। टीम ने एसडीएम कार्यालय में सरल केंद्र व लाइसेंस शाखा का निरीक्षण किया, जहां कर्मचारी अपनी सीट से नदारद मिले। हालांकि कुछ कर्मचारी बाद में पहुंच गए, लेकिन कई कर्मचारी नहीं आए। टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी। सीएम फ्लाइंग की टीम को लगातार शिकायत मिल रही है, जिसके चलते छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

श्रवण सिंह के नेतृत्व में मारा छापा

सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक श्रवण सिंह के नेतृत्व में 9:30 बजे पहुंची टीम ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचते ही कर्मचारियों की हाजरी का रजिस्टर जांचा। टीम की छापामार कार्रवाई के दूसरे दिन भी अधिकतर कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले, लेकिन कुछ ही देर बाद कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंच गए। कई कर्मचारी ड्यूटी पर ही नहीं पहुंचे, जिसके कारण उनकी गैरहाजिरी लगाई गई।

आरसी व लाइसेंस रिाकर्ड की टीम ने की जांच 

सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी के दौरान आरसी व लाइसेंस शाखा में पहले दिन कार्यालय से लाइसेंस क्लर्क ज्योति नदारद मिली। टीम लाइसेंस क्लर्क ज्योति के साथ आरसी व लाइसेंस रिकार्ड की जांच कर रही है। टीम में दूसरे दिन सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक श्रवण सिंह, सुनील, सब इंस्पेक्टर महावीर व गुप्तचर विभाग से एएसआई सत्यनारायण  शामिल रहे। जांच के दौरान लाइसेंस क्लर्क ज्योति ने टीम को बताया कि तकनीकी खराबी से फीस नहीं कटने के कारण फाइल लेट हो रही है।

गन्नौर एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ट्रेनिंग पर जाने के बाद हुई गड़बड़ी शुरू

सीएम फ्लाइंग टीम के सामने लाइसेंस व आरसी लेने वाले लोगों ने बताया कि लाइसेंस व आरसी लेने के कई बार चक्कर काटने को मजबूर किया जा रहा है। कर्मचारी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। लोगों ने आरोप लगाया कि लाइसेंस क्लर्क ज्योति उन्हें आरसी के लिए बार-बार दौड़ा रही हैं। जब से गन्नौर एसडीएम डॉ. निर्मल नागर गुरुग्राम में ट्रेनिंग पर गए हैं, तब से सारी गड़बड़ी शुरू हुई है।