Sonipat: सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र के सोनीपत-राठधाना सड़क मार्ग पर अनियंत्रित कैब पलटते हुए बिजली के खंभे में जा टकराई। हादसे में कार सवार दो छात्राओं की मौत हो गई। जबकि हादसे में एक छात्रा व छात्र घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने छात्राओं के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने घायल छात्रा के बयान पर आरोपित छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कैब में सवार होकर ओपी जिंदल ग्लोबल विवि में जा रहे थे छात्र

गोमती नगर एक्सटेंशन लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी रिसिका सिंह ने बताया कि वह ओपी जिंदल ग्लोबल विवि में एलएलबी की छात्रा है। वह तथा उनकी सहपाठी मूलरूप से राजस्थान के जयपुर स्थित महाराणा प्रताप मार्ग निवासी ख्याति, गुरुग्राम के विज्ञान विहार सेक्टर-56 निवासी जिया और विवि के ही छात्र मनन के साथ राई स्थित होटल में गए थे। वहां से नाश्ता करने के बाद वह सुबह करीब छह बजे कैब में सवार होकर विवि जाने के लिए निकले। जब वह चलने लगे तो मनन ने कैब चालक से गाड़ी ले ली। मनन गाड़ी चलाने लगा और चालक उसके साथ बैठ गया। रिसिका ने बताया कि ख्याति और जिया पिछली सीट पर बैठे थे। मनन गाड़ी को तेज गति से चला रहा था। जब वह विवि के पास पहुंचे तो अचानक ट्रक आ गया।

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी कैब

छात्रा निसिका सिंह ने बताया कि कैब चला रहे मनन ने मोड़ पर टर्न लिया और ट्रक को ओवरटेक करने लगा। इसी बीच उसने दूसरा टर्न लिया और कैब सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। हादसे में कैब क्षतिग्रस्त हो गई और खंभा गाड़ी के ऊपर ही गिर गया। वह कड़ी मशक्कत से बाहर निकले। ख्याति और जिया की हालत बेहद खराब थी। सभी को सोनीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने ख्याति व जिया को मृत घोषित कर दिया। रिसिका और मनन को अस्पताल में उपचार दिया गया। पुलिस ने रिसिका के बयान पर मनन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों छात्राओं के शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

छात्रा के बयान पर आरोपी मनन के खिलाफ किया केस दर्ज

जांच अधिकारी एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि घायल छात्रा के बयान पर आरोपित मनन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसा तेज रफ्तार गाड़ी चलाने व अनियंत्रित होने के कारण होना बताया गया है। पुलिस ने दोनों छात्राओं के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।