Rewari: मारपीट में घायल झज्जर के एक युवक ने फर्म के ऑफिस में बैठे युवक पर मारपीट करने और उसकी पत्नी को जबरन अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया। वहीं, घायल की पत्नी ने बाद में पुलिस को मैसेज भेजकर बताया कि वह अपनी मर्जी से गुरुग्राम आई है। उसका कोई अपहरण नहीं किया गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पत्नी से मिलने के लिए गया था घायल नवीन

झज्जर के एक गांव निवासी नवीन ने बताया कि उसकी पत्नी एक फर्म में अकाउंटेंट का कार्य करती है। वह फर्म के मांढैया रोड कार्यालय में अपनी पत्नी से मिलने के लिए गया था। उसकी पत्नी वहां मौजूद थी, परंतु वहां बैठे कुतुबपुर निवासी अनिल ने उसकी पत्नी के वहां नहीं होने की बात कही। जब उसने अनिल से कहा कि उसकी पत्नी अंदर ही मौजूद है, तो अनिल ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। नवीन ने आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी को साथ ले जाने की बात कहने लगा तो अनिल ने उसकी पत्नी का हाथ पकड़कर जबरन उसे गाड़ी में बैठाया और मौके से भाग गया।

नवीन की पत्नी ने आरोपों को नकारा

दूसरी तरफ शिकायतकर्ता नवीन की पत्नी ने पुलिस को सूचित किया कि उसके पति का अनिल के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद वह अपनी मर्जी से गुरुग्राम आ गई। अनिल ने उसका अपहरण नहीं किया है। अनिल ने जबरदस्ती उसे अपनी गाड़ी में नहीं बैठाया था। महिला का व्हाट्सएप मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज नहीं किया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।