Kurukshetra: पिपली में जूस की दुकान पर बैठे टैक्सी ड्राइवर रिंकू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक रिंकू के भाई विपिन की शिकायत पर धीरज उर्फ मोनू, अंशुल, अजय राणा उर्फ अज्जु, रवि व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के भाई का कहना है कि रविवार रात्रि उसके पास दोस्त रोहित आया और बताया कि रिंकू को लड़ाई झगड़े में चाकू लग गया है। सूचना मिलते वह मौके पर पहुंचा, जहां पर काफी भीड़ लगी हुई थी। उसे पता चला कि रिंकू को एलएनजेपी हस्पताल में लेकर गए है। तभी वह एलएनजेपी हस्पताल में पहुंचा, जहां पर रोहित, अजय, पंकज पहले से ही हाजिर मिले। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

जूस की दुकान पर हुआ दोस्तों के साथ झगड़ा

मृतक के भाई विपिन ने बताया कि रिंकू व उसके दोस्त जूस की दुकान पर बैठे हुए थे। उसी समय रिंकू के पास अंशुल वासी देवी मन्दिर गली नम्बर 2 पिपली ने फोन किया कि आप कहां हो, मैं वहीं पर आ रहा हूं। उसके कुछ समय पश्चात अंशुल अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर पहुंचा, जहां पर आने के बाद उसने रिंकू से कहा कि आप मेरे माता पिता को घूमाने के लिए हरिद्वार लेकर गए थे परंतु मुझे नहीं लेकर गए। इस बात पर रिंकू ने अंशुल को कहा कि वह आपको दो-तीन दिन में घूमाकर ले आएगा। इसी बात पर अंशुल ने रिंकू के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी और मरने मारने पर उतारु हो गया। उसी समय अजय राणा उर्फ अजु वासी गणेश कालोनी व धीरज उर्फ मोनू निवासी गुरुद्वारा वाली गली पिपली मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए । साथ ही रवि वासी देवी मन्दिर गली नम्बर 2 पिपली व अन्य 4/5 व्यक्ति मौके पर आए और लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया।

रेहड़ी से चाकू उठाकर रिंकू पर किया वार

मृतक के भाई विपिन ने बताया कि आरोपियों ने पंकज व रिंकू को लात घूसों व थप्पड़ मुक्कों से मारा। बाद में अंशुल ने अजय की रेहड़ी से चाकू उठाकर रिंकू को मारने के लिए धीरज उर्फ मोनू के हाथ पकड़ा दिया। अंशुल, अजय, रवि व अन्य व्यक्तियों ने रिंकू को पकड़ लिया। धीरज उर्फ मोनू ने अपने हाथ में पकड़ा चाकू रिंकू को दाहिने कंधे के पास मारा, जिससे रिंकू बेहोश होकर गिर गया। रिंकू को बेहोशी की हालत में मौके पर छोड़कर आरोपी चाकू सहित मौके से फरार हो गए। रोहित, अजय व पंकज ने प्राईवेट गाड़ी का इंतजाम करके रिंकू को बेहोशी की हालत में एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने चैक करने के बाद रिंकू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।