Gurugram: कंपनी के काम से लौटकर दिल्ली अपने घर जा रहे एक व्यक्ति को ओला बाइक से आते समय एक पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उसका एक पैर पूरी तरह डैमेज हो गया, जिससे अस्पताल में एक पैर को घुटने के ऊपर से काटना पड़ा। ऐसे में घायल की पत्नी ने बजघेड़ा थाना में शिकायत देकर टक्कर मारने वाली पिकअप व चालक का पता लगाकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

गुरुग्राम से दिल्ली जा रहा था पीड़ित

दिल्ली के विष्णु गार्डन के रहने वाले सतीश कुमार की पत्नी नीरज ने शिकायत में बताया कि उसका पति दिल्ली में कंपनी के काम के सिलसिले में गया था, जहां से लौटते समय वह ओला बाइक से गुरुग्राम से दिल्ली के लिए चला था। रास्ते में सेक्टर-110 के पास एक पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सतीश बुरी तरह जख्मी हो गए और उसे अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनका एक पैर घुटने के ऊपर से काटना पड़ा। नीरज ने बताया कि उसके पति ने पिकअप गाड़ी का नंबर भी नहीं देखा, जिससे उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि पिकअप को ट्रेस कर कार्रवाई की जाए।

युवक को जान से मारने की धमकी देकर किया हवाई फायर

गुरुग्राम के पटौदी थाना क्षेत्र में खोड़ गांव के रहने वाले एक युवक ने पड़ोसी युवक व उसके साथ आए चार युवकों ने पहले जान से मारने की धमकी दी और फिर हवाई फायर कर डराया व मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत देकर एक नामजद समेत चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।