Vinesh Phogat Statement: कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने एक बार फिर से कुश्ती संघ का मुद्दा उठाया है। दरअसल बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो सामने आया है। वीडियो में बृजभूषण कह रहे हैं कि, कुश्ती संघ पर अभी भी हमारा कब्जा है। बृजभूषण के इस बयान विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है। वीडियो के हवाले से विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के अलावा बीजेपी पार्टी पर भी जमकर जमकर हमला बोला है।

पार्टी का गुंडा खुले में बोल रहा है- विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने बृजभूषण के बयान का जवाब देते हुए अपने एक्स हेंडल पर लिखा है कि, प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी का गुंडा खुले में बोल रहा है कि कुश्ती इसके कब्जे में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसे गुंडों के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लेती है। बृजभूषण पर तंज कसते हुए विनेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तुझसे डरती होगी। लेकिन हम तुझसे डरते नहीं है। बीजेपी तेरे जैसे लोगों को पनाह देती है, उन्होंने कहा कि बीजेपी को ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

पहलवानों ने कुश्ती संघ को सींचा है- विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने बृजभूषण को कहा कि, ऊपर वाले के घर में देर है पर अंधेर नहीं है। ऊपर वाले की न्याय की चक्की धीमी जरूर पिसती है, पर बहुत बारीक पीसती है। उन्होंने कहा कि तेरा ( बृजभूषण ) अंत जरूर होगा भूलना मत।  बृजभूषण बयान पर जवाब देते हुए कहा कि रही कुश्ती की बात ना तेरी जागीर थी ना कभी रहेगी बस वक्त के पहिए पर ध्यान रखना। लाखो हज़ारों पहलवानों ने खून पसीने से कुश्ती संघ को सींचा है।  कुश्ती को, तेरे जैसे इसका नास कर दें ऐसा होने नहीं देंगे।

Also Read: मैं जिंदा हूं', अपनी गुमशुदगी के पोस्टर पर बोलीं विनेश फोगाट, 'लोगों को हजम नहीं हो रहा...'

बृजभूषण ने क्या कहा ?

वायरल वीडियो में बृजभूषण ने कहा था कि कुश्ती संघ हमारे पास कैसे नहीं है, आपका आदमी है क्या? ऑन कैमरा बोल रहा हूं कि कुश्ती संघ पर हमारा कब्जा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले रेसलर कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का सत्यानाश हो गया है। यह पार्टी जहां जाती है, वहां पर इसका सत्यानाश हो जाता है।  

Also Read: दिल्ली कूच के लिए विनेश फोगाट ने किसानों को दिया समर्थन, बोलीं- अब चुप नहीं बैठेंगे