Sonipat: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के माडल टाउन में संदिग्ध हालत में महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस व एफएसएल की टीम ने वारदात स्थल से नमूने एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपित पति सहित ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

ससुराल पक्ष पर लगाया बेटी को परेशान करने का आरोप

गोहाना निवासी जयपाल ने बताया कि उसकी बेटी स्वाति की शादी 2015 में मॉडल टाउन निवासी विकास के साथ की थी। शादी के बाद बेटी को ससुराल पक्ष के लोग परेशान करने लगे। उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़नाएं दी जाने लगी। ससुराल पक्ष के सदस्यों की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतका के पिता के बयान पर आरोपित पति विकास सहित ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवक की संदिग्ध हालात में मौत

खरखौदा के गांव मंडोरा निवासी मोहित रविवार की रात्रि को घर से बाहर निकला था। इसके बाद परिवार वालों को सूचना मिली कि गंभीर रूप से घायल मोहित केएमपी की तरफ जाने वाले रास्ते पर पड़ा हुआ है। सूचना पाकर मोहित के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल मोहित को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। मोहित के शरीर पर चोट के निशान हैं। ऐसे में पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि मोहित की सड़क हादसे में मौत हुई है या फिर किसी के द्वारा उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मोहित के शव का पोस्टमार्टम करवाया है।