Haryana Board Paper Leak: हरियाणा में 12वीं के बोर्ड एग्जाम के पहले दिन ही पेपर लीक का मामला सामने आया है। नूंह और पुन्हाना में एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे बाद ही इंग्लिश का पेपर लीक हो गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एग्जाम सेंटर के भीतर से किसी ने क्वेश्चन पेपर को बाहर निकाला। इसके बाद बाहर खड़े व्यक्ति ने उसकी फोटो खींचकर आगे वायरल कर दिया। बता दें कि इस बार प्रशासन और बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कड़ी तैयारियां की थीं, लेकिन उसके बाद भी पेपर लीक होने से नहीं रोका जा सका।
नकल कराने आए लोगों को खदेड़ा
इसके अलावा नूंह में एग्जाम सेंटरों के बाहर छात्रों के जान-पहचान के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मेव हाईस्कूल में बने सेंटर के बाहर से नकल कराने के लिए आए लोगों को खदेड़ दिया। वहीं, सोनीपत से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर नकल कराने के लिए सारी हदें पार कर रहे हैं। जिले के जटवाड़ा में एग्जाम सेंटर के बाहर लोग नकल कराने के लिए दीवारों पर चढ़ते हुए पाए गए।
बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 1431 सेंटर
बता दें कि 27 फरवरी से हरियाणा में 12वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू हुए हैं, जिसमें पहला पेपर इंग्लिश का है। बोर्ड एग्जाम को सही तरीके से आयोजित करने के लिए प्रदेश में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 10वीं और 12वीं के 5 लाख 16 हजार 787 छात्र परीक्षा देने वाले हैं। आज की परीक्षा में कुल 1 लाख 98 हजार 160 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा डिस्टेंस वाले 25,232 स्टूडेंट्स भी परीक्षा दे रहे हैं।
नकल रोकने के कड़े इंतजाम
इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंताजाम किए थे। इसके लिए 219 उड़नदस्तों का गठन किया है, जो कि एग्जाम सेंटरों में जाकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं, यानी कि बिना पूर्व सूचना दिए चेकिंग की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैसरों से भी निगरानी रखी जा रही है। इतना ही नहीं पेपर लीक होने से रोकने के लिए क्यूआर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर्स बनाए गए हैं। एग्जाम सेंटरों पर छात्रों के साथ आए परिजनों सेंटर से 100 मीटर की दूरी पर बैठाया गया है। छात्रों के अलावा किसी को भी एग्जाम सेंटर के पास आने की अनुमति नहीं है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा MBBS घोटाले में नया खुलासा: प्राइवेट कॉलेज के छात्र भी रैकेट में शामिल, इस तरह स्टूडेंट्स को बनाते थे शिकार