Child Died Palwal: पलवल से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। पलवल में स्कूल वैन से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद वैन ड्राइवर मदद करने के बजाय बच्चे को खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे के परिजन ने स्कूल मैनेजमेंट और वैन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

चलती स्कूल वैन से गिरा बच्चा

मृतक बच्चे की पहचान 3 वर्षीय शिवांश के तौर पर हुई है। मृतक बच्चे की मां रेखा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शिवांश डीके बचपन स्कूल में पढ़ता था। स्कूल की इको वैन से ही वह स्कूल के लिए आता- जाता था। रेखा का कहना है कि बीती दोपहर यानी 27 जनवरी सोमवार को करीब 1 बजे इको वैन से घर आ रहा था। उस दौरान जब वैन घर से थोड़ी ही दूरी पर थी, तब चलती वैन से शिवांश नीचे गिर गया।

हादसे के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही शिवांश की मां रेखा भी मौके पर पहुंच गई। उस दौरान रेखा ने ड्राइवर से कहा कि, प्लीज उसे अस्पताल ले चलो, उसकी हालत खराब है। लेकिन ड्राइवर हरि सिंह ने मदद करने के बजाय बच्चें को खून से लथपथ हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद बच्चे को पलवल के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Also Read: झज्जर में दर्दनाक सड़क हादसा, भारतीय सेना के जवान की मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

वैन ड्राइवर ने बच्चे पर लगाया आरोप

परिजन का आरोप है कि अगर ड्राइवर बच्चे को उसी वक्त अस्पताल ले जाता तो उसकी जान बच जाती। वैन ड्राइवर हरि सिंह से जब स्कूल में मामले को लेकर पूछताछ की गई। बच्चे पर आरोप लगाते हुए हरि सिंह ने बताया कि,जब शिवांश का घर नजदीक आया तो उसने अचानक चलती हुई वैन की खिड़की खोल दी। जिसकी वजह से वह नीचे गिर गया और गंभीर चोट आई हैं। हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद का कहना है कि, मां रेखा की शिकायत पर ड्राइवर  हरि सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। 

Also Read: सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत, बहन से मिलने जा रहे थे ससुराल