Niece Murder in Palwal: पलवल में मामी ने अपनी 3 साल की भांजी गला दबाकर हत्या कर दी है। उसके बाद हत्यारी मामी ने लाश को रजाई में छिपा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला मौके से फरार हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश कर रही है।

बच्ची के ताऊ ने क्या बताया ?

मृतक बच्ची की पहचान तीन वर्षीय सिफाना के तौर पर हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक बच्ची के ताऊ सद्दाम हुसैन ने बताया कि सिपाना पिछले 1 साल से खिल्लूका गांव में  अपनी नानी के यहां रह रही थी। सद्दाम हुसैन का कहना है कि उन्हें गुरुवार यानी 23 जनवरी को 4 बजे मामले के बारे में पता लगा। जिसके बाद वह खिल्लूका गांव पहुंच गए ,तो उन्हें बच्ची मृत मिली। हुसैन बताया कि बच्ची के गले पर नाखून के निशान और उसकी गर्दन पर सूजन भी थी।

हुसैन का कहना है कि मौके पर मौजूद गांव वालों का कहना है कि मामी हनसिरा ने बच्ची की गला दबाकर हत्या की है। जिसके बाद पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया। पुलिस फॉरेंसिक टीम समेत मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आज यानी शुक्रवार 24 जनवरी को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।

Also Read: फरीदाबाद में युवक की हत्या, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, खाली प्लॉट में मिला शव

मामी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की असल वजह का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची के ताऊ सद्दाम हुसैन की शिकायत पर हनसिरा (मामी) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर ही है कि, मामी ने अकेले इस वारदात को अंजाम दिया है या उसके साथ कोई अन्य भी शामिल है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि हत्या के बारे में हथीन थाने के SHO मनोज कुमार से पूछा गया तो वह हंसने लगे, उन्होंने मीडिया को हाथ जोड़ते हुए कहा कि इस बारे में पुलिस के PRO से पता करें। 

Also Read: ठेकेदार ने इंजीनियर की गला दबाकर की हत्या, कुछ दिन बाद होनी थी शादी