Palwal Night Shelters: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है। ठंड को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने फुटपाथ और खुले में रह रहे लोगों को ठंड से बचाने के लिए जगह-जगह पर रैन बसेरों का इंतजाम कराया है। सरकार की तरफ से रैन बसेरों में खाना, रहना और गद्दे व रजाई की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा के पलवल जिले में डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ खुद रैन बसेरों की सुध लेने पहुंचे।
रैन बसेरों की जांच के दौरान मौजूद रहे लोग
रैन बसेरों की जांच के लिए पहुंचे डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के साथ एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह के साथ अजनीत कालरा, अल्पना मित्तल, पंकज विरमानी, कनुज खुराना, हरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के इन इलाकों में ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं
खुले में सो रहे लोगों को मुहैया कराईं सुविधाएं
उन्होंने देर रात बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खुले में सो रहे असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को रैन बसेरे में आश्रय दिलाया और उनके भोजन की व्यवस्था कराई। इस मामले में उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बताया कि ठंड से बचने के लिए लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन की तरफ से रैन बसेरों में सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार रैन बसेरों में जाकर वहां की सुविधाएं जैसे- कंबल, रजाई, गद्दे और भोजन की व्यवस्था की जांच कर रहे हैं।
क्या बोले यात्री
इस दौरान यात्रियों ने बताया कि वे प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था से काफी खुश हैं। वे लोग अपने गंतव्य तक जा रहे थे। देर रात सवारी न मिलने के कारण वो सवारी का इंतजार करने के लिए पलवल रेलवे स्टेशन के पास बने रैन बसेरे में रुके। यहां उन्हें कंबल और भोजन दिया गया। वहीं बीती रात पलवल रेलवे स्टेशन के पास बने अस्थाई रैन बसेरे में 15 लोगों ने और बस स्टैंड पर बने रैन बसेरे में एक दर्जन लोगों ने शरण ली थी।
ये भी पढ़ेंं: पानीपत में रिटायर्ड बैंक कर्मी से धोखाधड़ी: मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर ठगे 1 करोड़, 11 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट