Fire in PNG pipeline in Palwal: मंगलवार को हरियाणा के पलवल में खुदाई के दौरान PNG गैस पाइपलाइन लीक होने के बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद वहां पर आग लग गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और जेसीबी ड्राइवर समेत तीन लोग झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 6 दुकानें जल गईं और JCB मशीन समेत कई और वाहनों के जलने की भी खबर सामने आई है। 

खुदाई के दौरान लीकेज के बाद ब्लास्ट

बता दें कि हरियाणा के पलवल के पुराना जीटी रोड पर लाजपत राय पार्क के ​पास​​​​​​ पीने के पानी की पाइपलाइन में लीकेज हो रही थी, जिसे ठीक कराने के लिए वहां पर JCB से खुदाई कराई जा रही थी। खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन लीक हो गई और रिसाव होने के कुछ समय बाद धमाका हो गया। वहां से 20 फीट तक की ऊंची आग की लपटें उठने लगीं। आसपास काफी दुकानें थीं, आग लगती देख दुकानदार वहां से भागने लगे।

चाय बना रहे युवक की मौत

पास में ही चाय बना रहा युवक जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में गिर गया और आग में बुरी तरह से झुलस गया। कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। इसके अलावा इस घटना में  JCB मशीन का ड्राइवर और 2 दुकानदार भी झुलस गए। आग की लपटें इतनी ज्यादा भयंकर थीं कि वो तीन मंजिल से भी ऊंची उठ रही थीं। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं। हालांकि, इस दौरान आसपास की दो बैटरी की दुकानें और एक चाय समेत छह दुकानें भी जलकर राख हो गईं।

पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन

इस दौरान  डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी चंद्रमोहन और एसडीएम ज्योति मौजूद रहे। उन्होंने पीएनजी गैस सप्लाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से भी बातचीत की। इसके अलावा पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है। इस घटना के बाद शहर में पीएनजी की सप्लाई बंद कर दी गई है। कंपनियों का कहना है कि गैस पाइपलाइन ठीक होने तक पीएनजी सप्लाई बाधित रहेगी। 

ये भी पढ़ें: चोरों ने पुलिस इंस्पेक्टर के घर बोला धावा, मां की हत्या कर चुराया सामान, ये पहलु पुरानी रंजिश का दे रहे संकेत