Panchkula News: पंचकूला में आज यानी 7 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा मौजूद रहे। लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज हम टीबी की पहचान करने और इस बीमारी से निपटने के लिए 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में जेपी नड्डा के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे।
अभियान के 100 दिन भारत के लिए मील का पत्थर- जेपी नड्डा
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान 100 दिन का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत देशभर में उन जिलों पर फोकस किया जाएगा, जहां टीबी की बीमारी लोगों में ज्यादा पाई जाती है। जेपी नड्डा ने कहा कि अभियान के यह 100 दिन पूरे भारत के लिए मील के पत्थर साबित होंगे। अभियान के जरिये टेस्ट, ट्रीटमेंट के साथ अन्य जरूरी चीजों के बारे में लोगों को बताया जाएगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि, जब लोग 'फाइट अगेंस्ट' टीबी कहते थे। उस दौरान 2018 में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था 'एंड टीबी', यह दुनिया के लिए बहुत बड़ा बोल्ड स्टेटमेंट था। स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तत्परता के साथ इसके साथ लड़ाई लड़ी। ये अलग बात है कि बीच में कोरोना आया और स्वास्थ्य विभाग को उसमें लगना पड़ा। नड्डा ने कहा कि हम टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Also Read: सीएम नायब सिंह सैनी ने किया बड़ा ऐलान, गरीबों को 30-50 और 100 गज के प्लाट देगी सरकार
टीबी को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे- सीएम सैनी
कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी ने लोगों को संबोधित किया। सीएम सैनी ने कहा कि, पूरे देश में टीबी मुक्त भारत का 100 दिन के अभियान की शुरुआत होने जा रही है। सीएम सैनी ने कहा कि अभियान की शुरुआत सबसे पहले हरियाणा से हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग की जाएगी। ताकि पता लगाया जा सके कि कोई व्यक्ति संक्रमित है या नहीं। हरियाणा में अब तक 7 लाख लोगों का टीबी का टेस्ट किया जा चुका है। जिनमें 40 प्रतिशत लोगों में टीबी का संक्रमण पाया गया है। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार टीबी को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
Also Read: शूरसैनी जयंती समारोह, सीएम नायब सिंह सैनी हुए शामिल, कैथल लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान