Panipat Historical Marathon: पानीपत शहर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। दरअसल पानीपत में आज मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 54 हजार धावक हिस्सा लेंगे। इसमें 65 साल के बुजुर्गों की पदयात्रा भी शामिल होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। सीएम सैनी के अलावा कार्यक्रम में ओलंपियन विजेता अमन और नवदीप भी मौजूद रहेंगे। 

मैराथन बीमारियों से दूर रखने के लिए आयोजित की गई- नायब सिंह सैनी

हरियाणा में नई सरकार का गठन होने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी का पहला कार्यक्रम है,जिसमें वह बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। मैराथन को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी का बयान भी सामने आया है। सीएम ने कहा कि "आज पानीपत मैराथन में पानीपत से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया है। यह मैराथन हमारे शरीर को स्वस्थ रखने और हमें सभी प्रकार की बीमारियों से दूर रखने के लिए आयोजित की गई है, यह मैराथन प्रतिदिन आयोजित की जानी चाहिए। सैनी ने कहा कि जब हमारा शरीर स्वस्थ होगा तभी हम विकास की गति से आगे बढ़ेंगे।

हमारे अंदर खेल, पढ़ाई का नशा होना चाहिए- नायब सिंह सैनी

सैनी ने कहा, हमने युवाओं से आग्रह किया है, अगर हम नशा करें तो हमारे अंदर खेल, पढ़ाई का नशा होना चाहिए, ताकि देश विकास की गति से आगे बढ़ें। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओं,बेटी पढाओं अभियान शुरू किया था, इस अभियान से देश के अंदर लाखों की संख्या में बेटी को जीवनदान देने का काम किया है। यह मैराथन प्रतिदिन चलनी चाहिए,  इससे लोगों में भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। सैनी ने कहा, मैं पानीपत के नागरिकों से आग्रह करता हूं, मैराथन प्रतिदिन होनी चाहिए।

हमारी 21 किलोमीटर की मैराथन में बुजुर्गों ने भी भाग लिया है , हमारे युवा साथी जिन्होंने 5 और 10 किलोमीटर की मैराथन में भाग लिया है। सैनी ने कहा,  मैराथन में पुरस्कार भी रखा गया है, 21 किलोमीटर मैराथन के लिए 1 लाख 21 हजार, 10 किलोमीटर के लिए 1 लाख और 5 किलोमीटर मैराथन के लिए भी 1 लाख का प्रथम पुरस्कार रखा गया है।

कार्यक्रम स्थल पर की गई ये व्यवस्थाएं

जानकारी के मुताबिक, मैराथन के लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में करी 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मैराथन स्थल पर 8 करीब एलईडी और कंट्रोल रुम की भी व्यवस्था की गई है। मैराथन के लिए ड्रोन की व्यवस्था  की गई है, बिजली, पानी और वीआईपी शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।

Also Read: सीएम नायब सैनी का बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन देगी हरियाणा सरकार

हेल्थ को ध्यान में रखते हुए  फिजियोथैरेपी की टीम भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगी। मुख्य अतिथि के लिए ग्रीन रूम भी बनाया गया है,जो पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लेस है। कार्यक्रम को लेकर डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया का कहना है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल होगा, उन्होंने कहा कि यह मैराथन  लिम्का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी।