पानीपत: करनाल के सरपंच से हनीट्रैप केस में साढ़े तीन लाख रुपए लेती पकड़ी गई युवती की जेल में तबीयत बिगड़ गई। उसे दौरा आया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में युवती को पहले जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां ठीक न होने पर उसे सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। सेहत में सुधार न होने तक उसे अस्पताल में ही रखा जाएगा। बंदी युवती के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात किया गया।

युवती के पेट में है दर्द

बताया जा रहा कि हैनीट्रैप मामले में पकड़ी गई युवती के पेट में दर्द है। गत दिवस उसे अस्पताल लाया गया था। भर्ती होने के दौरान युवती ने डॉक्टरों को आपबीती बताई। युवती ने कहा कि उसके साथ गैंगरेप (Gang Rape) हुआ है, लेकिन पुलिस उसका मेडिकल नहीं करवा रही। वह अपना मेडिकल करवाना चाहती है। उसने फिर से अपनी कहानी बताते हुए कहा कि पुलिस ने उसे जबरन रुपए देकर फंसाया है। उसके साथ जिस युवक को उसका दलाल बताकर गिरफ्तार किया था, उसे वह जानती तक नहीं, लेकिन पुलिस उसके साथ अन्याय कर रही है।

युवती लगा रही गैंगरेप होने का आरोप

अस्पताल में भर्ती युवती बार बार डॉक्टरों से कह रही है कि उसके साथ गुरुग्राम में गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उसे ही आरोपी साबित कर रही है। जब डॉक्टरों ने इस बारे में पुलिस से बातचीत की तो पुलिस ने मेडिकल (Medical) करने से मना कर दिया। पुलिस का कहना है कि युवती की ओर से कभी कोई शिकायत नहीं दी गई। उसे पुलिस ने सबूतों के साथ हनीट्रैप में पकड़ा है। हालांकि पेट दर्द होने के चलते युवती अभी सिविल अस्पताल में ही भर्ती है।