Panipat Student Consumed Poison: हरियाणा के पानीपत के एक सरकारी स्कूल की कक्षा में छात्रा के जहर खाने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद छात्रा के मुंह से झाग निकलने लगा और उसे उल्टियां होने लगीं। ये देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। छात्रा की हालत गंभीर है, जिसके कारण उसे आईसीयू में एडमिट कराया गया है। डॉक्टरों ने छात्रा के जहर खाने की पुष्टि की है।

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की घटना

बता दें कि हरियाणा में पानीपत की तहसील कैंप के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह की प्रार्थना हुई और फिर सभी छात्र कक्षा में चले गए। पढ़ाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद 11वीं की छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी। छात्रा को उल्टियां होने लगीं। इसके बाद स्कूल स्टाफ ने उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें: नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले का आवेदन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस...

जांच के बाद क्या बोले डॉक्टर 

डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि छात्रा ने जहर खा लिया है और उसे आईसीयू में एडमिट किया गया है। इसके बाद छात्रा के परिजनों को उसकी इस हालत की सूचना दी गई। सूचना पाकर छात्रा के मामा मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर छात्रा ने जहर क्यों खाया? 

शिक्षा अधिकारी ने दिया बयान

वहीं इस मामले में शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है। छात्रा के होश में आने के बाद उससे जहर निगलने का कारण पूछा जाएगा। अगर स्कूल की तरफ से कोई परेशानी होगी, तो समस्या का समाधान किया जाएगा। अगर परिवार या कोई और समस्या सामने आती है, तो उसका समाधान करने की भी कोशिश की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें अंतिम तारीख और शुल्क