Panipat Road Accident: पानीपत में ऑटो और पिकअप के बीच टक्कर हो गई। हादसे के वक्त ऑटो में 10 लोग सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो में फंसे सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर चालक खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

खेत में पलटा ऑटो

जानकारी के मुताबिक हादसा 23 जनवरी यानी वीरवार की शाम को हुआ। मृतक की पहचान नरेश के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पवन का कहना है कि उसका भाई नरेश अपनी ड्यूटी खत्म कर ऑटो में बैठकर घर लौट रहा था। जब ऑटो शाहपुर पहुंचा तब उस दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो बेकाबू होकर खेत में पलट गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि पिकअप ने ऑटो की साइड में चल रही बाइक को भी टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक सवार भी गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के वक्त ऑटो में 10 लोग सवार थे जिनमें से 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

Also Read: सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत, बहन से मिलने जा रहे थे ससुराल

5 बच्चों का पिता था नरेश

घटना के वक्त मौक पर मौजूद लोगों ने ऑटो में फंसी सवारियों को तुरंत बाहर निकाला उन्हें अस्पताल पहुंचा, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य 5 घायलों इलाज चल रहा पुलिस जांच में सामने आया है कि नरेश पांच बच्चों का पिता था। उसकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। फिलहाल पुलिस ने पवन की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Also Read: अंबाला में बेकाबू कार, भंडारे में शामिल होने जा रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर