PM Modi Visit Panipat: पीएम मोदी नौ दिसंबर को हरियाणा के पानीपत आने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। हालांकि पीएम के दौरे को लेकर अधिकारियों की टेंशन बढ़ गई है। पहले अधिकारियों को हेलिकॉप्टर उतारने की जगह नहीं मिल रही थी और अब जगह मिली है तो कार्यक्रम के लिए ग्राउंड नहीं मिल रहा है। अधिकारी हेलिपेड और समारोह स्थल की दूरी 100 मीटर से ज्यादा नहीं रखना चाहते। 

महिलाओं से जुड़ी पॉलिसी लॉन्च कर सकते हैं पीएम

बता दें कि 9 दिसंबर को पीएम मोदी पानीपत आने वाले हैं। यहां वो जीवन बीमा निगम की महिलाओं से जुड़ी पॉलिसी को लॉन्च कर सकते हैं। इसी कारण इस समारोह में अधिक से अधिक महिलाओं को बुलाया जा रहा है। पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत पानीपत से ही की थी। वह कार्यक्रम पानीपत के सेक्टर 13-17 ग्राउंड में हुआ था। 

ये भी पढ़ेंMunicipal Elections: हरियाणा में जनवरी हो सकते हैं निकाय चुनाव, CM सैनी ने मंत्रियों और विधायकों को सौंपी ये जिम्मेदारी

सेक्टर 13-17 ग्राउंड में बना हेलिपेड

पीएम दौरे के बारे में पता चलते ही अधिकारियों ने सेक्टर 13-17 ग्राउंड में रैली के बारे में सोचा था, लेकिन जब पीएम के हेलिपेड को उतारने की जगह नहीं मिली, तो सेक्टर 13-17 ग्राउंड में हेलिपेड बना दिया गया। अब प्रशासन को हेलिपेड के सबसे पास में गुरू तेगबहादुर ग्राउंड मिला है, जो 13-17 ग्राउंड से लगभग 250 मीटर की दूरी पर है। इस जगह पर ढाई हजार से तीन हजार लोगों के जुटने की कैपेसिटी है। ऐसे में अगर समारोह में ज्यादा लोग आ गए, तो वहां पर अव्यवस्था हो सकती है। 

साल 2015 में यहां पर समारोह इसलिए आयोजित किया गया था क्योंकि ये एक समतल ग्राउंड था, लेकिन बाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने इसे कमर्शियल बनाकर बेच दिया। अब इस ग्राउंड की जमीन समतल नहीं है। कहां पर फर्श तो कहीं पर ऊबड़खाबड़ जमीन है। यहां रैली करने के लिए फर्श को समतल करना पड़ेगा, इसलिए इस जमीन पर हेलिपेड उतारने का फैसला लिया गया है।

सुरक्षा और भीड़ को ध्यान में रख ढूंढा जा रहा दूसरा ग्राउंड

हालांकि सुरक्षा के लिहाज से और भीड़ को ध्यान में रखते हुए अधिकारी चाहते हैं कि हेलिपेड और समारोह स्थल के बीच की दूरी अधिक से अधिक 100 मीटर हो और बड़ा ग्राउंड मिल सके। इससे ज्यादा लोग अगर समारोह में आते हैं, तो किसी को परेशानी नहीं होगी। इसी कारण अभी तक समारोह के लिए ग्राउंड फाइनल नहीं हो पाया है। 

सुरक्षा के लिहाज से काम जरूरी

इस मामले में एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बिंदुओं पर काम करना होगा। इसके लिए रोड मैप बनाने की जरूरत है। पूर्व सांसद संजय भाटिया ने अधिकारियों ते साथ बैठक कर सुरक्षा और सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की। कार्यक्रम में शामिल होने वालों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए सिटिंग प्लान, पीने का पानी और शौचालय आदि की व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें-हरियाणा में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट: सीएम नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, खुद भी मंत्रियों संग देखी फिल्म