Panipat Fraud Case: पानीपत से रिटायर्ड बैंक कर्मचारी से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बताकर रिटायर्ड कर्मी से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला ?

रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की पहचान 71 वर्षीय मुकेश कुमार गर्ग के रूप में हुई है। मुकेश कुमार सलारगंज बाजार के रहने वाले हैं। उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दी है। जिसमें बताया कि 7 दिसंबर को उन्हें एक व्यक्ति ने कॉल किया था। कॉल करने वाले ने उन्हें बताया कि वह आरबीआई से बोल रहा है। ठग ने मुकेश को बताया कि उसके नाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बना है। आरोपी ने कहा कि उनके डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके कार्ड से 2 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है।

अगले दिन 8 दिसंबर को मुकेश को व्हाट्सएप पर किसी ने वीडियो कॉल की। कॉल करने वाले ने बताया कि वह मुंबई पुलिस से बोल रहा है और आपके क्रेडिट कार्ड से करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद ठग ने उन्हें करीब 11 घंटे 37 मिनट तक वीडियो कॉल पर बंधक बनाए रखा। आरोपी ने कहा कि अगर वह इस मामले से बचना चाहता है तो उसे 1 करोड़ रुपए देने होंगे।

Also Read: रेवाड़ी में साइबर ठगी, शेयर खरीदने में मोटे मुनाफे का लालच देकर दो दोस्तों को लगाया लाखों रुपये का चूना, केस दर्ज

जाल में कैसे फंसाया ?

आरोपी ने मुकेश को जाल में फंसाने के लिए एक लेटर भी सेंड किया था। जिस पर राष्ट्रीय प्रतीक की तस्वीर प्रिंट थी। लेटर के अंत में मुंबई पुलिस के बारे में भी बताया गया था। लेटर देखने के बाद मुकेश ने पैसे देने के लिए हां कह दिया और ठग के बताए खाते में मुकेश ने पहले 65 लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद 12 दिसंबर को मुकेश ने ठगों के खाते में  23 लाख रुपये भेज दिए और फिर 16 दिसंबर को 12 लाख रुपए जमा कर दिए। इस तरह ठगों ने मुकेश से 1 करोड़ रुपए हड़प लिए। इसके बाद मुकेश ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद मुकेश को अहसास हुआ है कि उनके साथ ठगी हुई है। फिर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की।  

Also Read: जींद में लोगों से करोड़ों की ठगी, कंपनी में निवेश कर मोटे मुनाफे का दिया झांसा, 1 करोड़ 20 लाख का लगाया चूना