Attack on Panipat Police: हरियाणा के पानीपत इलाके के इसराना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव नौल्था डिडवाड़ी मोड़ पर दो युवकों ने पुलिस के दो सिपाहियों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों सिपाहियों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। एक आरोपी को पकड़ लिया गया, लेकिन एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपी का नाम अजय उर्फ शक्तिमान है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।  

भाई को गोली मारने की कही बात

बता दें कि पानीपत के इसराना थाना के गांव नौल्था डिडवाड़ी मोड़ पर ईएसआई सुबेराज, चालक भूपेंद्र सिंह दिन के समय गश्त के दौरान खड़े थे। तभी वहां पर दो युवक शराब के नशे में जोर-जोर से गालियां देते हुए आ रहे थे और उनके हाथ में गंडासा था। सिपाही ने उन्हें रोककर पूछा कि वो क्यों गालियां दे रहा है, तो उसने कहा कि उसकी दुकान पर उसके भाई को गोली मार दी गई है। दोनों सिपाही जब उस दुकान पर पहुंचे, तो वो बात झूठ निकली। 

ये भी पढ़ें: थाने के पास युवक पर जानलेवा हमला: आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर दिया वारदात को अंजाम, घायल की हालत गंभीर

पुलिस वालों पर गंडासे से किया हमला

इसके बाद उन दोनों से कड़ाई से पूछा, तो दोनों युवकों ने गुस्से में आकर हमला कर दिया। सिपाही और चालक को गंडासी लगते-लगते बच गई। वो साइड हो गए, तो वह गंडासा गाड़ी के शीशे पर जा लगा। ऐसा होते ही दोनों शराबी आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई। पुलिस एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही, तो वहीं दूसरा आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। 

दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पकड़े गए युवक का नाम अजय उर्फ शक्तिमान पुत्र धर्मवीर सिंह गांव नौल्था है, तो वहीं मौके से भाग निकले आरोपी का नाम संदीप पुत्र राममेहर गांव नौल्था बताया जा रहा है। अजय को इसराना थाना लाया गया और ईएसआई सूबेराज, चालक भूपेंद्र सिंह के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: नारनौंद में महिला की हत्या का मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, तेजधार हथियार से दिया था वारदात को अंजाम