Rohtak Murder Case: हरियाणा के रोहतक में युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, रोहतक के रौनक पाड़ा मोहल्ले में युवक अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान ही उसकी गली के अन्य युवकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी बहस और हाथापाई में बदल गई। झगड़ा बढ़ता देख आसपास के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया, लेकिन इसके कुछ ही समय बाद युवकों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गई।
इस घटना की सूचना पुलिस की दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
थप्पड़ मारने के बाद झगड़ा
मृतक की पहचान 18 साल के रौनक के रूप में हुई है। रौनक पाड़ा मोहल्ले में रहता था। घटना उस समय हुई जब रौनक शनिवार की रात अपने घर के बाहर खड़ा था। रौनक के दोस्त अंकित ने बताया कि जब राहुल करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन से घर की तरफ लौट रहा था। रास्ते में उसे मोहल्ले में ही रहने वाले कुणाल और डेविड मिले। यहां तीनों की आपस में कहासुनी हो गई।
कुनाल और डेविड ने राहुल को थप्पड़ मार दिया। इस बारे में पता लगते ही रौनक भी वहां पहुंच गया। इसके बाद राहुल और रौनक का कुनाल व डेविड के साथ झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झगड़ा शांत करवा दिया, लेकिन इसके बाद भी कुनाल और डेविड का गुस्सा शांत नहीं हुआ। दोनों अपने साथ 5-6 युवकों को लेकर रौनक के पास पहुंच गया और चाकू से हमला कर दिया।
Also Read: गुरुग्राम में करंट का कहर, बारिश के पानी में गिरी हाइटेंशन तार, तीन लोगों की मौत
आरोपी अब तक फरार
इस घटना के बारे में पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इस झगड़े में युवक को चाकू लग गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल रौनक के परिजन की शिकायत पर कुणाल, डेविड के अलावा 10-12 अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।