Haryana Voter: हरियाणा में अक्टूबर महीने में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है। जिन युवाओं की उम्र 18 साल या उससे अधिक है। वो अपना वोट 11 अगस्त तक बनवा सकते हैं। प्रदेश के मतदाताओं के पास अपना वोट बनवाने का एक और मौका है। इसके लिए वह मतदान केंद्रों पर लगने वाले कैंप में जा सकते हैं और फॉर्म 6 को भरकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं का वेरिफिकेशन हो रहा है। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता वेरिफिकेशन कर रहे हैं। मृत व्यक्तियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। वहीं नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने और फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करने का काम किया जा रहा है। 

फॉर्म 6 भरने के लिए चाहिए ये दस्तावेज 

डीसी अजय कुमार ने कहा कि एक जुलाई 2024 को 18 या उससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले ऐसे मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो वे अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए फॉर्म 6 भरना होगा। इस फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज और फोटो आदि लगाने होंगे। फॉर्म 6 के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रिहायशी और जन्म प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है। 

मतदान केंद्रों पर चार दिन लगेंगे विशेष कैंप

डीसी ने बताया कि 16 अगस्त तक वोटर लिस्ट से जुड़े, दावे और आपत्तियां ली जाएगी। वोटर लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा योग्य मतदाताओं के नाम शामिल करवाने और मतदाता सूची में अशुद्धियों को दूर करने के लिए 3- 4 अगस्त और 10-11 अगस्त को मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। यह कैंप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लगेंगे। कैंप में बीएलओ मौजूद रहेंगे। जो मतदाताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। बता दें कि 27 अगस्त को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन होगा।