Rohtak MDU Firring: हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां दो से तीन कार सवार बदमाशों ने एक छात्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गमीनत यह रही कि छात्र को कोई गोली नहीं लगी और उसकी जान बच गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

ये भी पढ़ें-Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है कांग्रेस, AAP और बीजेपी के कई नेता संपर्क में!

दरअसल, यह मामला एमडीयू हॉस्टल के पास का है। जिस छात्र पर फायरिंग हुई है। उसका नाम विक्की बताया जा रहा है। वह एमडीयू का ही छात्र है और रोहतक के गांव खेड़ी साध का रहने वाला है। विक्की का कहना है कि वह सोमवार को एमडीयू में ब्वॉयज हॉस्टल के पास था और कैफे पर चाय पीने के बाद वापस आ रहा था तो कार सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। सभी बदमाश ताबड़तोड फायरिंग करने के बाद फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, अभी बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। 

बदमाशों ने छात्र पर की पांच राउंड फायरिंग

पुलिस का कहना है कि बदमाश दो से तीन कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने करीब पांच राउंड फायरिंग की और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि बदमाश दहशत फैलाने या धमकी देने के मकसद से आए थे। इसलिए फायरिंग कर फरार हो गए। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही फायरिंग के सही कारण पता चल सकेंगे। वहीं जिस छात्र पर यह फायरिंग की गई है, उससे भी पूछताछ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- हिसार में होटल के बाहर फायरिंग: 25 बदमाशों ने किया जमकर हंगामा, घटना सीसीटीवी में कैद हुई