सोनीपत: मुरथल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से पलटी कार में सवार चाचा-भतीजे सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल चाचा-भतीजा को खानपुर पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपित वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

मुरथल ढाबे पर जा रहा था मृतक

गांव जटवाड़ा निवासी साहिल खत्री ने बताया कि वह खेती बाड़ी काम करता है। 29 दिसंबर को अपने चाचा संजय कुमार उर्फ संजू व दोस्त सागर के साथ सतीश की गाड़ी लेकर मुरथल (Murthal) ढाबे पर नव वर्ष को लेकर खाना खाने के लिए जा रहे थे। जब वह दिल्ली-पानीपत रोड पर पहुंचे तो एक वाहन तेज रफ्तार के साथ आया। वाहन चालक ने अचानक साइड को दबा दिया, जिसके चलते उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने सागर को मृत घोषित कर दिया।

खानपुर मेडिकल में घायल भर्ती

साहिल खत्री ने बताया कि हादसे के बाद उन्हें नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में भर्ती किया गया था, जहां से उन्हें उपचार के लिए खानपुर रैफर कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि वाहन चालक की तलाश के प्रयास किए जा रहे है। जल्द से जल्द वाहन चालक का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।