सोनीपत। नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवक सुबह करीब 11 बजे प्याऊ मनियारी के पास हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी मनीष के रूप में हुई है।

युवक नशे का आदी, मानसिक रूप से भी परेशान

परिजनों के मुताबिक, मनीष नशे का आदी है और मानसिक रूप से असंतुलित हो चुका है। अचानक हाईवे के पास पोल पर चढ़ने की उसकी हरकत से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस, दमकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और अधिकारियों ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लगातार ऊंचाई पर बैठा रहा।

यातायात प्रभावित रहा, पुलिस व दमकल विभाग बचाव में जुटा

घटना के चलते हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। काफी लोग रुककर वीडियो बनाते नजर आए। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब चार घंटे तक भी युवक पोल पर चढ़ा रहा। खबर अपडेट करने तक युवक पोल पर ही चढ़ा हुआ था।