सोनीपत: एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) जींद की टीम ने हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल व उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया। सोनिया अग्रवाल पर एक लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है। एक शिक्षक व उनकी महिला पुसिसकर्मी पत्नी के बीच विवाद सुलझाने के नाम पर महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने रिश्वत मांगी थी, जिसमें सोनिया के निजी सहायक व चालक को एसीबी ने हिसार से रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। एसीबी की टीम मामले में जांच कर रही है।

पति पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने के लिए मांगी रिश्वत

जानकारी अनुसार जींद के जुलाना निवासी अनिल ने एसीबी जींद की टीम को शिकायत दी कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। पत्नी पुलिसकर्मी है जो झज्जर पुलिस में कार्यरत हैं और वह जेबीटी शिक्षक है। उसकी पत्नी ने उनके खिलाफ महिला आयोग (Women Commission) में शिकायत दी थी। बताया जा रहा है कि मामले की 12 दिसंबर को सोनीपत में सुनवाई हुई थी। विवाद को निपटाने के नाम पर कुलबीर ने अनिल से एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की। साथ ही कहा कि उनके पक्ष में फैसला कराकर विवाद को निपटवा देगा।

जिंदल पार्क के पास रिश्वत लेते पकड़ा आरोपी

अनिल का आरोप है कि शनिवार को उन्हें एक लाख रुपए देने के लिए हिसार के जिंदल पार्क के पास बुलाया गया। वहीं एटीएम के पास जब उन्होंने कुलबीर को रुपए दिए तो तुरंत एसीबी जींद के डीएसपी कमलजीत सिंह की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिश्वत (Bribe) की राशि बरामद कर ली। इसी बीच एंटी करप्शन ब्यूरो की दूसरी टीम को सोनिया अग्रवाल के प्रताप कॉलोनी स्थित निवास पर भेजा गया। जहां तलाशी लेने के साथ टीम सोनिया अग्रवाल को भी हिरासत में लेकर अपने साथ सोनीपत महिला थाना ले गई। कुछ समय बाद हिसार से गिरफ्तार किए गए आरोपी कुलबीर को भी लेकर महिला थाना में पहुंची। दोनों से पूछताछ की जा रही है।