Haryana Metro Corridor: हरियाणा में मेट्रो के विस्तार को ध्यान में रखते हुए जमीनी बाधाओं को दूर करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर को बनाने और उसके संचालन के लिए हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड से उनका सहयोग मांगा है। रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 27 किलोमीटर लंबा है। इस कॉरिडोर पर बिजली की सप्लाई की व्यवस्था करने और अतिक्रमण से जुड़े मुद्दों के समाधान पर भी ध्यान देने की अपील की गई है।

DMRC ने लेटर के जरिये किन समस्याओं को बताया ?

DMRC ने लेटर के जरिये बताया है  कि कुंडली-नाथूपुर तक मेट्रो के विस्तार बिजली निगम की कुछ विद्युत उपयोगिताएं रुकावट बन रही हैं। जिनका समाधान करना जरूरी है। DMRC ने  निगम से बिजली सप्लाई की मांग भी की है। जिसके लिए बिजली निगम से प्रतिनिधि को नियुक्त करने के लिए कहा गया है, ताकि अंडरग्राउंड व ओवरग्राउंड बिजली तारों, उपकरणों को सही जगह पर शिफ्ट किया जा सके।

DMRC ने यह लेटर निगम के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई हैं। ताकि काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। DMRC ने  बिजली सप्लाई  के लिए कनेक्शन और तकनीकी समाधान पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है।

Also Read: गुरुग्राम मेट्रो का होगा विस्तार, सैनी सरकार का बड़ा तोहफा, 28 KM लंबी मेट्रो रेल लाइन पर बनेंगे 27 स्टेशन

इन राज्यों के बीच होगी कनेक्टिविटी

यह कॉरिडोर यूपी के गाजियाबाद, दिल्ली और हरियाणा के कुंडली के बीच कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करेगा। रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर रेड लाइन के विस्तार के रूप में किया जा रहा है। यह लाइन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से शुरू होती है, लास्ट स्टेशन रिठाला तक जाती है। इस लाइन का विस्तार नरेला से होते हुए हरियाणा के कुंडली यानी सोनीपत तक किया जाएगा। 

Also Read: दिल्ली मेट्रो के 22 साल पूरे, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा जाने वालों के लिए लाइफलाइन बनी रेल सेवा