Sonipat Encounter: हरियाणा में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। सोनीपत जिले की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने तीन बदमाशों का एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, ये बदमाश हाल ही में हुए फिरौती और लूट की वारदातों में शामिल थे। गुरुवार देर रात को भी वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सोनीपत आए थे।
मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्ताऱ
दरअसल, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सीआईए-2 अजय धनखड़ को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ककरोई से बैंयापुर रास्ते पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। जब बदमाशों और पुलिस का आमना-सामना हुआ, तो पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश लक्ष्य के पैर में गोली लगी। पुलिस के मुताबिक, लक्ष्य ने ही पुलिस पर फायरिंग की थी। बता दें कि यह मुठभेड़ गुरुवार को तड़के सुबह करीब 2:40 बजे हुआ है।
फिरौती की वारदात में थे शामिल
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पहले ही सोनीपत में 3 बदमाशों ने एक बीकानेर मिष्ठान संचालक से फिरौती की मांग की थी। दुकानदार के मना करने पर बदमाशों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी। उसके बाद से ही पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी।
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
इस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपियों में से 2 आरोपी लक्ष्य और रौनक भटगांव के रहने वाले हैं, जबकि एक अन्य आरोपी शुभम ककरोई गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, लक्ष्य और रौनक के ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें लूट, फिरौती समेत अन्य अपराध शामिल हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन, एक 315 बोर की देसी पिस्टल और एक गोली का खोल बरामद किया। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है, क्योंकि पुलिस को शक है कि ये बदमाश सोनीपत और आसपास के क्षेत्रों में कई अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: हजार लोगों के बीच दंगल में दो बदमाशों ने गोलियां मार अखाड़ा संचालक की हत्या की, हथियार लहराते हुए भागे