ज्ञानी चोर की बावड़ी क्यों है प्रसिद्ध, जानें इसका इतिहास

06 Jul 2024

पूरी दुनिया रहस्यों से भरी हुई है। आए दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो आश्चर्य का विषय बन जाती है।

ऐसे ही हरियाणा के रोहतक में ज्ञानी चोर की बावड़ी कई रहस्यों से भरा हुआ है।

ज्ञानी चोर बावड़ी को स्वर्ग का झरना भी कहा गया है। कहा जाता है कि इस बावड़ी में अरबों रुपये का खजाना छुपा हुआ है।

ज्ञानी चोर बावड़ी का निर्माण मुगल राजा शाहजहां ने 1658-1659 में करवाया था। इस बावड़ी में जाने के लिए 101 सीढ़ियां उतरनी पड़ती है।

कहा जाता है कि ज्ञानी चोर एक शातिर चोर था जो अमीरों को लूटता था और लूटा हुआ धन लेकर इस बावड़ी में छलांग लगाकर गायब हो जाता था।

लोगों का कहना है कि इस बावड़ी में आज भी खजाना मौजूद है, लेकिन एक अनहोनी की वजह से इस बावड़ी को अंग्रेजों ने बंद कर दिया था।

आज भी यह बावड़ी लोकप्रिय है। साथ ही ज्ञानी चोर की बावड़ी को लोग देखने लिए भी आते हैं।