यमुनानगर: 14 दिन पहले गांव चूहड़पुर कलां में हुए झगड़े में घायल हुआ 18 वर्षीय अनमोल जिंदगी व मौत के बीच चल रही जंग को हार गया। अनमोल ने अंबाला के अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए आरोपी मनदीप को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच करने रहे जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आपसी झगड़े में मारपीट कर किया था घायल

गांव चूहड़पुर कलां निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 अक्तूबर को उसके बेटे अनमोल को घर से मनदीप नाम के युवक ने बुलाया था। जब वह उससे मिलने गया तो वहां उनकी कहासुनी हो गई। आरोपी मनदीप व उसके साथियों ने अनमोल के साथ मारपीट की, जिसमें अनमोल गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर हालत में अनमोल को अंबाला के अस्पताल में दाखिल करवाया। उसी दिन से अनमोल का उपचार चल रहा था। बीती रात अनमोल की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा को शामिल करते हुए एक आरोपी मनदीप को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मृतक अनमोल करता था मजदूरी

मृतक अनमोल मजदूरी करता था। उसका एक छोटा भाई व बहन है। इतने दिनों तक इलाज के दौरान परिवार को उसके ठीक होने की उम्मीद थी। लेकिन अब उसकी मौत से परिवार में शोक पसरा हुआ है। मृतक के पिता विनोद का कहना है कि उसके बेटे की हत्या में जो भी युवक शामिल हैं, पुलिस उन्हें जल्द से जल्द से गिरफ्तार करें। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले में एक आरोपी को काबू कर लिया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।