यमुनानगर: जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में रविवार दोपहर एक युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर 17 वर्षीय सुफियान पर तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को नामजद करते हुए तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि मृतक ने एक साल पहले आरोपी के भाई संदीप की हत्या (Murder) कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या की गई है। नाबालिग होने के कारण वह जल्द ही जेल से जमानत पर बाहर आ गया था।
मोहल्ले में खेल रहा था मृतक
जानकारी अनुसार थाना जगाधरी क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर निवासी सलीम का बेटा सुफियान रविवार दोपहर साथियों के साथ मोहल्ले में ही गिल्ली डंडा खेल रहा था। तभी दो बाइकों पर सवार चार हमलावर आए और सुफियान को पकड़कर धारदार हथियार से उसपर वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। खून से लथपथ सुफियान के नीचे गिरते ही हमलावर फरार हो गए। शोर मचा तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव मिगलानी, एसएचओ के अलावा सीआईए-टू की टीम मौके पर पहुंची। सुफियान को एंबुलेंस (Ambulance) में अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या कहते हैं जांच अधिकारी
चौकी इंचार्ज बूड़िया गेट गुरदयाल सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में ही हमलावरों की पहचान हो चुकी है। हमलावर अजय व अन्य थे। पिछले साल सुफियान ने अपने साथियों के साथ मिल कर अजय के भाई संदीप को मौत के घाट उतार दिया था। अजय ने सुफियान सहित अन्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें यह जेल गया और जूनाइल होने की वजह से जल्द ही उसकी जमानत हो गई।