Logo
हरियाणा के यमुनानगर में जमीन बेचने के नाम पर एक युवक से 45 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित द्वारा पैसे वापस मांगने पर आरोपी महिला ने उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यमुनानगर: जमीन बेचने के नाम पर जींद के गांव मोहनगढ़ निवासी सुरजमल से गांव महलावाली निवासी परमजीत कौर ने 45 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी परमजीत कौर ने 1750 वर्ग गज की पेंमेंट ली, मगर रजिस्ट्री उसके नाम नहीं करवाई। बाद में आरोपी महिला ने उस जमीन को अन्य व्यक्तियों को बेच दिया। पैसे मांगने पर आरोपी महिला ने उसे दुष्कर्म (Rape) के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

45 लाख में तय किया था जमीन का सौदा

जानकारी अनुसार सुरजमल ने शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव महलावाली निवासी परमजीत कौर से 1750 वर्ग गज जमीन खरीदी थी, जिसका सौदा 45 लाख रुपए में तय हुआ था। आरोपी महिला ने 18 मार्च 2014 को उससे 45 लाख रुपए लेकर जमीन पर कब्जा देने का एग्रीमेंट किया था। आरोपी ने उसे जमीन पर कब्जा दे दिया और जल्द ही जमीन की रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया। मगर तय तिथि पर आरोपी महिला ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। जब वह उसे रजिस्ट्री करवाने के लिए बोलता तो वह रजिस्ट्रियां न होने की बात कहकर टाल देती।

आरोपी ने अन्य व्यक्तियों को बेची जमीन

सुरजमल ने बताया कि आरोपी महिला ने उक्त जमीन को अन्य व्यक्तियों को बेच दिया और उनकी रजिस्ट्री भी उनके नाम करवा दी है। जब उसने इस बारे आरोपी से बात की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

5379487