Elephant crushes mahout: मध्यप्रदेश के भोपाल और उत्तरप्रदेश के बिजनौर में हाथी ने दो लोगों की जान ले ली। भोपाल में हाथी ने अपने महावत को कुचल कर मार डाला। पालतू हाथी ने बुधवार रात को नजदीक सो रहे महावत को सूंड से उठाकर पटक दिया। हाथ पकड़कर घसीटा और पैर से कुचल दिया। इधर बिजनौर में रील (REEL) बना रहे युवक को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला। उसे सूंड में दबाकर उठाया और खेत में पटक दिया। सीने पर पैर रख दिया।  

भोपाल: हाथी को देशभर में घुमाता था 
जानकारी के मुताबिक, सतना के सलैया के रहने वाले नरेंद्र कपाड़िया (55) को उन्हीं के पालतू हाथी ने मार डाला। नरेंद्र पांच साथियों के साथ हाथी को देशभर में घुमाते थे। इस दौरान मिले दान से उनका खर्चा चलता था। बुधवार रात परवलिया के रास्ते वह भोपाल पहुंचे थे। गुरुवार सुबह विदिशा जाने का प्लान था। भानपुर ब्रिज के नजदीक खाली मैदान में पेड़ के नीचे हाथी को बांध दिया। रात 9 बजे खाना खाया और हाथी के नजदीक ही सो गए।

हाथी ने घसीटा और पैर से कुचल दिया
रात 11.30 बजे हाथी जोर-जोर से चिंघाड़ने लगा। नरेंद्र को सूंड से उठाकर पटक दिया। साथ के लोगों ने छुड़ाने की कोशिश की, तो हाथी ने नरेंद्र को घसीटा और पैर से कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को देर रात मॉर्चुरी भेज दिया। बता दें कि  एक साल पहले भोपाल में ही हाथी ने एक युवक पर हमला किया था। 

रील बना रहे युवक को हाथी ने कुचला 
बिजनौर में रील (REEL) बना रहे मुर्सलीन को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला। उसे सूंड में दबाकर उठाया और खेत में पटक दिया। फिर सीने पर पैर रख दिया। यह देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़े। लाठी-डंडे पटक कर हाथी को खदेड़ा। युवक को मुरादाबाद अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।